MP News : 2 मई को नहीं होगी SAS से IAS की DPC

Latest MP News : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के आईएएस बनने में फिर अड़चन सामने आ गई है। इस कैडर के अफसरों को पदोन्नति देने के लिए 2 मई को डीपीसी की बैठक नहीं होगी।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के आईएएस बनने में फिर अड़चन सामने आ गई है। इस कैडर के अफसरों को पदोन्नति देने के लिए 2 मई को डीपीसी की बैठक नहीं होगी। इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग और केंद्रीय कार्मिक विभाग की ओर से अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इसके चलते दो साल से पदोन्नति की बाट जोह रहे अफसरों में जीएडी और राज्य शासन की लेटलतीफी को लेकर आक्रोश है। दो मई को सिर्फ एसपीएस की डीपीसी होने वाली है।

प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा कैडर के अफसरों की डीपीसी के लिए पूर्व में 2 मई की तारीख तय बताई जा रही थी क्योंकि एसपीएस से आईपीएस पद के लिए होने वाली डीपीसी इसी तारीख को फिक्स है। जीएडी अफसरों के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की डीपीसी के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

पूर्व में यह माना जा रहा था कि एसपीएस के साथ एसएएस के अफसरों को भी इसी दिन पदोन्नति देने पदोन्नति समिति की बैठक हो सकती है लेकिन अब जबकि एक सप्ताह का समय बाकी बचा है और यह जानकारी सामने आई है कि एसएएस से आईएएस की डीपीसी के लिए तारीख फाइनल नहीं है तो एसएएस कैडर के अफसरों में जीएडी की कार्यशैली को लेकर गुस्सा है।

मध्यप्रदेश में 2021 और 2022 कैडर के लिए होने वाली डीपीसी अब तक नहीं हो सकी है। इस कारण अधिकारियों को आईएएस की सेवा का लाभ मिलने में देरी हो रही है और इसका खामियाजा एसएएस कैडर के उन अफसरों को भी भुगतना पड़ रहा है जो 2023 के लिए होने वाली डीपीसी में पात्रता की श्रेणी में आने की स्थिति में हैं।

33 पदों के लिए होना है पदोन्नति

एसएएस से आईएएस के लिए 33 पदों पर पदोन्नति के जरिये आईएएस अवार्ड होना है। इसमें वर्ष 2021 बैच के 19 और 2022 बैच के लिए 14 एसएएस अधिकारी पदोन्नति पाएंगे। इन अधिकारियों की पदोन्नति होने के बाद पीएससी से डिप्टी कलेक्टर बनने वाले 2006 बैच तक के अफसरों को पदोन्नति मिलने का रास्ता साफ होना है। बताया जाता है कि इसमें से आधे से अधिक पद एससी-एसटी कैडर के एसएएस अफसरों से भरे जाने हैं।

2006 बैच के अफसरों से नाराज 2005 तक के अफसर

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की डीपीसी नहीं होने के कारण 2021 बैच में प्रमोशन के लिए पात्र उन अफसरों में नाराजगी है जो दो साल से इंतजार कर रहे हैं। इनका कहना है कि पहले से उनकी डीपीसी समय पर नहीं हो पाई थी और जब मार्च में डीपीसी के लिए तारीख तय हुई तो एसएएस के 2006 बैच के अफसरों ने उसमें यह कहकर पेंच फंसा दिया कि वे भी इसके दायरे में आते हैं। इसलिए उनकी भी डीपीसी 2021 बैच के अफसरों के साथ करा ली जाए।

गौरतलब है कि इस डीपीसी में 2005 बैच तक के अफसरों को पदोन्नति मिलना थी। इसमें 2002 बैच के कटनी में पदस्थ रहे सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे का भी नाम है जो अब तक पदोन्नत नहीं हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि 2022 बैच की डीपीसी में 2006 बैच के अधिकांश अफसर आईएएस अवार्ड हासिल करने की स्थिति में हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button