MP News : वित्त विभाग के पास नहीं हैं सीएम, मंत्री और अफसरों के विदेश दौर की जानकारी

Latest MP News : पिछले वर्ष मं प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों ने कितने विदेश दौरे किये इसकी कोई जानकारी वित्त विभाग के पास उपलब्ध नहीं है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पिछले वर्ष मं प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों ने कितने विदेश दौरे किये इसकी कोई जानकारी वित्त विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। वित्त विभाग ने सूचना का अधिकार मैनुअल के तहत स्वमोटो विभाग द्वारा घोषित की गई विभाग से जुड़ी जानकारियों में यह बताया गया है।

वित्त विभाग ने बताया है कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम, अवकाशनियम, मूलभूत नियम, कोषालय संहिता, बजट निर्माण एवं वित्तीय कार्य के लिए समयसीमा तय की गई है। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार दस्तावेज की प्रक्रिया प्राप्त की जा सकती है वित्त विभाग ने बताया है कि जो नस्तियां प्रचलन में है वे सक्षम प्राधिकारी जिसकी टेबल पर निराकरण होना है उसके पास उपलब्ध रहती है। जो नस्तियां प्रचलन में नहीं है वे नस्तियां संबंधित कक्षों में रखी जाती है।क्योंकि कार्य विभाग का कार्य विभिन्न विभाग की योजनाओं के संबंध में वित्तीय स्वीकृति, परामर्श दिए जाने का है अत: पूर्व आरएन की आवश्यकता होती है।

वित्त विभाग ने बताया है कि नीति निर्माण या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों के साथ परामर्श या प्रतिनिधित्व के लिए जनता या जनप्रतिनिधि की परामर्श भागीदारी का कोई प्रावधान नहीं है। नीति के कार्यान्वयन हेतु लोक प्राधिकरण द्वारा नीति के कार्यान्वयन के संबध्ां में जनता या जनप्रतिनिधि से परामर्श भागीदारी का भी कोई प्रावधान नहीं है।

Related Articles

Back to top button