MP News : सरकार करेंगी लाड़ली बहना योजना की ब्रांडिंग पर 150 करोड़ रुपए खर्च
Latest MP News : लाड़ली बहना योजना की ब्रांडिंग में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी। इस योजना के राज्य और जिला स्तरीय सम्मेलन तथा प्रचार- प्रसार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. चुनावी साल में शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की ब्रांडिंग में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी। इस योजना के राज्य और जिला स्तरीय सम्मेलन तथा प्रचार- प्रसार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बाद अगले साल से प्रचार प्रसार खर्च की राशि पांच करोड़ रुपए सालाना होगी।
एक अप्रेल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में इस योजना से शुरुआती दौर में दस हजार करोड़ रुपए बहनों को हितग्राही अनुदान के रूप में दिए जाने का प्रावधान योजना में किया गया है। योजना में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि पांच साल में कितनी सामान्य और कितनी एससी व एसटी कैटेगरी की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा और उस पर कितना खर्च आएगा।
ALSO READ
- शिवराज कैबिनेट में Ladli Bahna Yojana को मंजूरी, जानिए कब और कहां से भरे जाएंगे फॉर्म
- MP News : संपत्ति का ब्यौरा देने में पिछड़े मंत्री और विधायक
- MP News : प्रश्नोत्तरी में जवाब नहीं देने पर प्रिंट करा दिया जाएगा मंत्री महोदय ने नहीं दिया उत्तर
हर साल साढ़े तीन लाख महिलाओं की संख्या बढ़ने का अनुमान भी योजना में लगाया गया है। योजना में पहले साल के बाद 2194 करोड़ का अधिक खर्च बढ़ेगा जो दूसरे और तीसरे साल में 372, 382 करोड़ रुपए पिछले सालों की अपेक्षा बढ़ेगा।
जानें लाड़ली बहना योजना की पूरी जानकारी, कौन है पात्र, Online करें आवेदन, जानें डिटेल