MP News : अब इस्लामनगर कहलाएगा जगदीशपुर, महलों का होगा रिनोवेशन

Latest MP News : इस्लामनगर अब जगदीश पुर नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार ने इसका नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है। राजपत्र में इसकी अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी गई है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल से तेरह किलोमीटर दूर स्थित इस्लामनगर अब जगदीश पुर नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार ने इसका नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है। राजपत्र में इसकी अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी गई है।

हलाली नदी के किनारे बसे इस्लामनगर का किला बहुत सुंदर है। इस्लामनगर को पहले जगदीशपुर के नाम से ही जाना जाता था। यहां पर राजपूत राजा का शासन हुआ करता था। दोस्त मोहम्मद खान ने जगदीशपुर के राजा को धोखे से मार दिया और जगदीशपुर पर कब्जा कर लिया।

जगदीश पुर का नाम तब बदलकर इस्लामनगर रख दिया गया था। इस्लामनगर में चमन महल का निर्माण 1715 ईस्वी में दोस्त मोहम्मद खान द्वारा कराया गया है। यहां का रानीमहल भी बहुत खूबसूरत है। इनके जीर्णोद्धार की जरुरत है। नाम बदले जाने के बाद राज्य सरकार फिर इसे अपने मूल स्वरूप में लाने की तैयारी करेगी।

Related Articles

Back to top button