MP News: जितेंद्र शाक्य जिला संयोजक, संदीप जैन एवं रज्जु रैकबार जिला सह संयोजक मनोनीत
Latest MP News: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला भोपाल शाखा के गठन हेतु जितेन्द्र शाक्य शिक्षक को जिला संयोजक बनाया गया है। संदीप जैन एवं रज्जु रैकबार को जिला संयोजक बनाया गया है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भारतीय मजदूर संघ का सहयोगी एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ से सम्बद्धता प्राप्त मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला भोपाल शाखा के गठन हेतु जितेन्द्र शाक्य शिक्षक को जिला संयोजक बनाया गया है संदीप जैन लालघाटी एवं रज्जु रैकबार को जिला संयोजक मनोनयन कर जिले मे सदस्यता अभियान एवं कार्यकारिणी गठन का नवीन दायित्व दिया गया है।
इस मनोनयन पर भोपाल जिले कर्मचारियों द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को बधाइयों का दौर जारी है। जिला संयोजक जितेन्द्र शाक्य का कहना है कि हम कर्मचारी हित मे विगत 25 बर्षो से संघर्षरत हैं। संगठन मे दिए गये नवीन दायित्व का निर्वहन हम पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे। जिला सह संयोजक संदीप जैन ने कहा कि हमे कर्मचारी हित मे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है चाहे वह किसी भी रूप मे हो।
भोपाल को मिला नया जिला संयोजक मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने आज भोपाल जिले को नया जिला संयोजक मनोनीत किया, प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनिल भार्गव (वायु) ने बताया कि भोपाल जिले में लंबे समय से कर्मचारी हितों के लिए संघर्षील, जुझारू एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी जितेंद्र शाक्य को जिला संयोजक भोपाल मनोनीत करते हुए सहसंयोजक पूर्व जिला सचिव रज्जू रैकवार एवं आयुष विभाग से संदीप जैन को सहसंयोजक मनोनीत की अधिसूचना जारी की। उक्त मानोनयन पर सभी साथियों ने सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं बधाई दी साथ ही संगठन एवं कर्मचारी हित के लिए कार्य करने के लिए आशा और विश्वास जताया।
Also Read: भोपाल का दक्षिण भारत के साथ हवाई कनेक्शन जल्द ही पहले से मजबूत होगा
संगठन के सर्वमान्य प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय हेमन्त श्रीवास्तव जी एवं महामंत्री माननीय जितेंद्र सिंह जी भाईसाहब का कोटि कोटि आभार। हम पूर्ण मनोयोग से कर्मचारी हित मे कार्य करने का प्रयास करेंगे। बधाई देने बालों मे सुभाष शर्मा, डॉ. अनिल भार्गव, के बी मेवाड़े, उपेंद्र कौशल, नीलेश आर्य, राम सक्सेना, सहित भारी संख्या मे नाम शामिल हैं ।
New Pension Rules 2025: जनवरी 2025 से विधवा-दिव्यांग पेंशन में बड़े बदलाव