MP News: लोकायुक्त पुलिस की जांच सीक्रेट्स & सपोर्टर्स की तरफ मुड़ी, कई अफसरों पर आ सकती है आंच
Latest MP News: पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की सब इंजीनियर रही हेमा मीणा की बैंक डिटेल्स लोकायुक्त पुलिस को शुक्रवार को नहीं मिल सकी। अब पुलिस को कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। मीणा के बैंक खातों से भी कई राज खुलने की संभावना लोकायुक्त पुलिस को है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की सब इंजीनियर रही हेमा मीणा की बैंक डिटेल्स लोकायुक्त पुलिस को शुक्रवार को नहीं मिल सकी। अब पुलिस को कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। मीणा के बैंक खातों से भी कई राज खुलने की संभावना लोकायुक्त पुलिस को है।
लोकायुक्त पुलिस को छापे में हेमा मीणा के पांच बैंक खातों की जानकारी मिली थी, लोकायुक्त पुलिस ने इन सभी खातों की जानकारी बुलाने के लिए बैंकों को लिखा है, लेकिन शुक्रवार की शाम तक किसी भी बैंक से यह जानकारी नहीं आई। अब शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के चलते यह जानकारी सोमवार या उसके बाद के दिनों में ही आ सकेगी।
दरअसल पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के कुछ अन्य अफसरों से जुड़े दस्तावेज हेमा मीणा के घर और फार्म हाउस से पुलिस को मिले हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर यह आशंका बन गई है कि हेमा मीणा के साथ भ्रष्टाचार में कुछ और अफसर भी शामिल हो सकते हैं।
ALSO READ: समीर वानखेड़े की आर्यन खान से 25 करोड़ वसूलने की तैयारी थी – सीबीआई
इन अफसरों का राज बैंक खातों की डिटेल्स से खुलने की संभावना है। यदि बैंक ट्रांजेक्शन हेमा मीणा और अन्य अफसरों के बीच में हुआ होगा तो लोकायुक्त पुलिस को सीधे तौर पर यह सबूत मिल जाएगा कि मीणा की अकूत सम्पत्ति में अन्य अफसरों का भी हाथ है।
चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर पस्तोरे की मॉनिटरिंग पर उठे सवाल
पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर जेपी पस्तोरे को भवन निर्माण के कार्यो के साथ ही यहां पर पदस्थ इंजीनियर और सब इंजीनियरों के काम काज की मॉनिटरिंग करने की भी जिम्मेदारी मानी जाती है। सब इंजीनियरों को संविदा पर रखने के लिए उनकी चीफ इंजीनियर के यहां से ही प्रस्ताव बनाए जाते हैं।
ALSO READ: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव, किसानों की कर्जमाफी का किया ऐलान
हेमा मीणा को बार-बार संविदा पर यहां नियुक्ति मिलने के पीछे भी यहां के कुछ अफसरों की खास मेहरबानी मानी जा रही है। वहीं लोकायुक्त पुलिस को जो दस्तावेज हेमा के यहां पर छापे में मिले हैं, उसके बाद लोकायुक्त पुलिस की जांच की आंच यहां पर पदस्थ प्रोजेक्ट इंजीनियर जर्नादन सिंह पर भी आ सकती है।
मकवाना के समय से ही छापे की तैयारी
पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमेन एवं डीजी कैलाश मकवाना जब लोकायुक्त पुलिस के डीजी थे, तब हेमा मीणा को लेकर लोकायुक्त पुलिस ने जांच शुरू की थी। पिछले साल दिसंबर तक हेमा मीणा के खिलाफ जांच में लोकायुक्त पुलिस को अधिकांश जानकारी मिल गई थी।
NEET UG News : मई के अंत तक जारी हो सकती है NEET UG आंसर की, देखें डाउनलोड करने का तरीका