MP News: अब भाजपा बनाएगी मंडल स्तर पर सोशल मीडिया टीम

Latest MP News: चुनावी कैम्पेन में खुद को ताकतवर बनाए रखने बीजेपी अब अपने बेडे में सोशल मीडिया टीम में लोकसभा, विधानसभा, जिला और मंडल स्तर पर भी टीम बना रही है। इसमें आठ हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. चुनावी कैम्पेन में खुद को ताकतवर बनाए रखने बीजेपी अब अपने बेडे में सोशल मीडिया टीम में लोकसभा, विधानसभा, जिला और मंडल स्तर पर भी टीम बना रही है। इसमें आठ हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। उधर बीजेपी के डिजिटलाइजेशन से अब तक 38 लाख युवा जुड़ चुके हैं।

भाजपा सोशल मीडिया की टीम को गांव गांव और घर-घर पहुंचाने में कोई कसर नहीं रखेगी। संगठन के इस फैसले के बाद बूथ विस्तारीकरण के जरिये बूथस्तर पर सोशल मीडिया से युवाओं को जोड़ने का काम पहले ही हो चुका है। अब इसमें लोकसभा, विधानसभा, जिला मुख्यालय और मंडल स्तर पर सोशल मीडिया टीम का विस्तार भी शामिल कर लिया गया है।

ALSO READ: CM शिवराज बोले – नव-विवाहिताओं के लिए भी खुलेगा लाड़ली बहना योजना का पोर्टल

इस व्यवस्था में कुछ जिलों में काम हुआ है लेकिन सभी 1078 मंडलों, 57 जिलों, 29 लोकसभा और 230 विधानसभा स्तर पर अलग-अलग सोशल मीडिया टीमों का गठन किया जाना बाकी है। बीजेपी सोशल मीडया टीम अगले एक माह में यह काम पूरा कर लेगी और आठ हजार युवाओं को सोशल मीडया टीम से जोड़ा जाएगा।

MP News: PHQ ने रेप मामलों में टू फिंगर टेस्ट नहीं कराने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button