MP News : अब छात्रों को नहीं आना पड़ेगा अंकसूची या उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए मंडल
Latest MP News : माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को अब अंकसूची, प्रमाण-पत्र, अंकसूची में संशोधन के लिए बोर्ड ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को अब अंकसूची, प्रमाण-पत्र, अंकसूची में संशोधन के लिए बोर्ड ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। विद्यार्थियों से संबंधित सभी सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। यह सेवाएं एमपीबीएसई एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। हाल ही में मंडल द्वारा वर्ष 2003 एवं उसके बाद के वर्षों में मंडल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का संपूर्ण डाटा डिजी लॉकर में भी उपलब्ध करा दिया गया है।