MP News: अधिकारी कर्मचारियों ने महिला चिकित्सक के लिए मांगा न्याय
Latest MP News: पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान में आयुष विभाग जिला भोपाल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ घृणित अपराध कर जघन्य हत्या के विरोध में गगन चुम्बी नारेबाजी एवं रैली निकालकर विरोध जताया।
Latest MP News: उज्ज्वल प्रदेश, भोपाल. आयुष हिल्स परिसर भोपाल स्थित स्वशासी पंडित खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान में आयुष विभाग जिला भोपाल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता महानगर में महिला चिकित्सक के साथ घृणित अपराध कर जघन्य हत्या के विरोध में गगन चुम्बी नारेबाजी एवं रैली निकालकर विरोध जताया।
रैली के पश्चात उपस्थित जन समूह द्वारा दो मिनिट का मौन रख पीड़िता की आत्मा को शांति की कामना की। इस डॉ मंगला, डॉ राम सिंहा, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ प्रियंका, डॉ रामकिशोर पटेल, डॉ दिनेश गौर, डॉ सतीश प्रजापति, डॉ वीर सोलंकी, डॉ सोमिल, आयुष कर्मचारी संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष संदीप जैन,आभा अवस्थी सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।