MP News : नारायण त्रिपाठी पर होगी पीएम मोदी के विंध्य दौरे पर पार्टी की नजरें

Latest MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को विंध्य दौरे पर आ रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सरकार और पार्टी संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच विंध्य के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को विंध्य दौरे पर आ रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सरकार और पार्टी संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच विंध्य के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं। जहां एक ओर पिछले कई समय से उनके बगावती तेवर पार्टी को खटक रहे हैं, वहीं अब उन्होंने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र मैहर में अपने समर्थकों के बीच नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया। यह पार्टी विंध्य की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग के साथ ही सीधे तौर पर नई पार्टी के गठन करने का ऐलान कर दिया हैं, लेकिन भाजपा अब तक नारायण त्रिपाठी को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है। नई पार्टी के गठन का दावा करने वाले त्रिपाठी अब भाजपा छोड़ने की बात पर साफ-साफ बोलने से बच रहे हैं। उन्होंने प्रदेश टुडे से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा छोटे-छोटे राज्य बनाने की पक्षधर रही है। अटल बिहारी बाजपेई की सरकार ने ऐसा किया भी था। भाजपा भी चुनाव से पहले विंध्य राज्य बनाने का ऐलान कर दे तो विंध्य की जनता की मांग पूरी हो जाएगी।

रीवा- सतना में बैठक करेंगे विजयवर्गीय

बीजेपी की ओर से असंतुष्टों और नाराज नेताओं को समझाईश देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव आज से रीवा व सतना के दौरे पर रहेंगे। वे यहां पूर्व विधायकों, पार्टी में वरिष्ठ पदों पर रहे नेताओं से संवाद करेंगे।

Related Articles

Back to top button