MP News : 73 लाख किसानों के खातों में शिवराज ने भेजे 1465 करोड़
Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, सागर और उज्जैन संभाग के 73 लाख किसानों के खाते में 1465 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के जरिये ट्रांसफर की।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, सागर और उज्जैन संभाग के 73 लाख किसानों के खाते में 1465 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के जरिये ट्रांसफर की। इस राशि का वितरण मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किया गया है जिसमें सीएम चौहान हर वित्त वर्ष में चार हजार रुपए किसानों के खातों में भेजते हैं।
विदिशा कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम चौहान ने 80.97 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से लाभान्वित 24.94 लाख हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया गया। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि 29.56 करोड की लागत से पूर्ण आठ निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ और 51.40 करोड़ की लागत से होने वाले दस निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सीएम चौहान द्वारा किया गया।
जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ है उसमें विदिशा में 100 सीटर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास भवन,100 सीटर उत्कृष्ट बालक छात्रावास भवन, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन नगरीय तहसील विदिशा, महाविद्यालयों के उन्नयन कार्य मल्टीपरपज हॉल एवं क्लासरूम का निर्माण कार्य, छात्रावास भवन विदिशा का लोकार्पण शामिल है। साथ ही अटारीखेजड़ा में बालिका छात्रावास भवन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन अटारी खेजड़ा, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के विस्तारीकरण, उन्नयन एवं बैरियर फ्री निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया गया है।
इन कामों का भूमि पूजन
जिन निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन हुआ है, उसमें जिला चिकित्सालय विदिशा में 100 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण, विदिशा में 50 सीटर अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास भवन का निर्माण, ग्राम धतूरिया में 33/11 केव्ही उपकेंद्र निर्माण, इकोदिया से खजूरिया खेजड़ा कटरुआ, धतुरिया, खजूरी करोली से गुलाबगंज मार्ग एवं डाबर पहुंच मार्ग, ठर्र निठर्री भदौरा तिलक मुंडरा अहमदपुर मार्ग एवं अहमदपुर सूरोद सांगई सागोनिया सांचेत मार्ग का भूमि पूजन शामिल है। साथ ही विदिशा टीला खेड़ी गुरारिया पठारी हवेली धनोरा देवराजपुर खरबई मार्ग, बागरी जम्बार छीरखेड़ा, गुरारिया पहुंच मार्ग आदि का भूमि पूजन भी किया गया।