MP News : अब थाना प्रभारी बनाएंगे अनैतिक व्यापार की जांच के लिए टीम

Latest MP News : प्रदेश में अनैतिक व्यापार को रोकने और उस पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब पुलिस निरीक्षक अपनी एक टीम बना सकेंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में अनैतिक व्यापार को रोकने और उस पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब पुलिस निरीक्षक अपनी एक टीम बना सकेंगे जो अनैतिक व्यापार को रोकने से लेकर जांच आदि करने का काम करेगी।

इस संबंध में हाल ही में पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा विंग ने पुलिस अधीक्षकों के साथ ही इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि निरीक्षक और उनके ऊपर के अफसर अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अनैतिक व्यापार अधिनियम के अंतर्गत विशेष पुलिस अधिकारी की सहायता के लिए अपने अधीनस्तों की टीम बनाई जाए। यह टीम अनैतिक व्यापार के मामलों में विशेष पुलिस अधिकारी की सहायता करेगी। इसमें विशेष अधिकारी निरीक्षक या उनसे ऊपर की रेंक वाले अफसर हो सकते हैं।

पुलिस मुख्यालय ने इस निर्देश में कहा है कि जल्द ही टीम बनाकर इस निर्देश पर अमल करे। गौरतलब है कि अनैतिक व्यापार की जांच निरीक्षक या उच्च रेंक के अफसर ही जांच कर सकते हैं। अब इनकी जांच में यह टीम मदद कर सकेगी,लेकिन टीम में कौन-कौन होंगे यह पहले से तय होगा। जिन्हें विशेष पुलिस अधिकारी की सहायता के लिए रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button