MP News: बुजुर्ग के ऊपर से निकल गई ट्रेन लेकिन नहीं आई खरोच तक, देखें वीडियो

Latest MP News: गुना रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आया है। सुसाइड करने के लिए बुजुर्ग पटरी पर लेट गया, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन ऊपर से गुजर गई और बुजुर्ग को खरोच तक नहीं आई।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, गुना. मध्य प्रदेश के गुना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सांसें थाम देने वाला नजारा सामने आया है। एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पटरियों के बीचों-बीच लेट गया। इसी बीच पूरी की पूरी मालगाड़ी वहां से गुजर गई। इस घटना को जिसने भी देखा, कुछ देर के लिए उसकी जान हलक में अटक गई।

घटनाक्रम गुना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 का है। यहां गुरुवार शाम एक मालगाड़ी गुजर रही थी। जैसे ही मालगाड़ी की कुछ बोगियां आगे बढ़ी, वहां मौजूद स्टाफ ने पटरियों के बीचों-बीच एक बुजुर्ग को लेटा हुआ देखा। फिर क्या था, पटरियों के नीचे बुजुर्ग लेटा था और चीख-पुकार स्टेशन पर मच गई। कुछ लोगों के गले से आवाज तक नहीं निकली। देखते ही देखते ही दर्जनों डिब्बों से लैस मालगाड़ी पटरी से आगे निकल गई और बुजुर्ग वहीं बेसुध होकर पड़ा रहा।

बताया जा रहा है कि वृद्ध स्टेशन के पास ही रहता है और उसके परिवार में कोई नहीं है। संभवत: अकेलेपन से परेशान होकर वह आत्महत्या करने पहुंचा था और पटरी पर सो गया। गनीमत रही कि उसका सिर एंगल से नीचे रखा हुआ था, अन्यथा वृद्ध की जान भी जा सकती थी। बाद में रेलवे पुलिस ने वृद्ध को डांट-फटकार लगाकर मौके से भगा दिया। स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Upcoming Movies: बॉलीवुड फिल्में रिलीज की तारीख

रेलवे अधिकारी ने बताया है कि पिछले 1 घंटे से रेलवे स्टेशन पर बैठा हुआ था लेकिन अचानक जब मालगाड़ी आई उससे पहले वह पटरी पर कूदा और उसके बाद वह पटरी के बीचों-बीच लेट गया।पटरी पर लेटे हुए जब जीआरपी के जवानों ने उसे दिखा वह उसे बचाने के लिए दौड़े तब तक रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने लगी। बताया जा रहा है कि घटना में खरोच तक नहीं आई है और उसे पड़कर वृद्ध आश्रम भेज दिया है जहां उसकी देखने की जा रही है।

Financial Rules: 1 दिसंबर से होंगे ये बड़े बदलाव, LPG हो सकती हैं महंगी

Related Articles

Back to top button