Pandit Pradeep Mishra: कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को 16 फरवरी से बांटे जाएंगे अभिमंत्रित रुद्राक्ष
16 फरवरी से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान ही 24 घंटे अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। Pandit Pradeep Mishra के सीहोर मंदिर परिसर में आगामी महोत्सव की तैयारियों का कार्य चल रहा है। जिसके चलते रुद्राक्ष वितरण का कार्य बंद किया जा रहा है।
Pandit Pradeep Mishra News : उज्जवल प्रदेश, सीहोर. सीहोर जिले चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर (Kubereshwar Mahadev Temple) में बीते वर्ष भव्य रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान रुद्राक्षों को विशेष मंत्रों से अभिमंत्रित किया गया था। अभिमंत्रित रुद्राक्षों का लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को लंबे समय से वितरण किया जा रहा था। लेकिन अब पांच जनवरी से रुद्राक्ष वितरण का कार्य पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।
इस संबंध में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale) और विठलेश सेवा समिति (Vithalesh Seva Samiti) ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि 16 फरवरी से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान ही 24 घंटे अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। मंदिर परिसर में आगामी महोत्सव की तैयारियों का कार्य चल रहा है। जिसके चलते रुद्राक्ष वितरण का कार्य बंद किया जा रहा है।
Also Read
- Pandit Pradeep Mishra Ke Upay: सीहोर वाले पंडित जी द्वारा बातये उपाय
- Pandit Pradeep Mishra ने बताये श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र जाप के फायदे
- पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2023 : जबरदस्त उपाय व टोटके जो जीवन में लाएंगे तरक्की
आगामी 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर इन दिनों समिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, बीते दिनों कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारियों ने भी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया था, इसके अलावा पूर्व में एक बैठक के दौरान सभी समाजनों से सुझाव लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष महोत्सव महाकुंभ की तरह मनाया जाएगा। इस महोत्सव में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से शामिल होंगे। यह दूसरा अवसर है, जब किसी स्थान पर विशेष रुद्राक्ष शिवलिंग बनाकर इस तरह का आयोजन किया जाएगा। रुद्राक्ष प्रतिमा का प्रतिदिन दूध, जल व फलों के रसों से अभिषेक किया जाएगा और शिवलिंग में प्रयुक्त सभी रुद्राक्ष क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे।
24 घंटे होगा रुद्राक्ष वितरण
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को होने वाले महोत्सव को लेकर सभी समाज के लोगों ने संकल्प के साथ अपने-अपने मांगलिक भवन, धर्मशाला आदि में श्रद्धालुओं के ठहरने आदि की व्यवस्था की स्वीकृति दी है। इसके अलावा सभी ने एक मत होकर में पूरा सहयोग महोत्सव के लिए दिया है। इसके अलावा समिति द्वारा 35 बीघा से अधिक जमीन पर भव्य भोजन प्रसादी के निर्माण और खाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा 20 बीघा जमीन पर 24 घंटे सातों दिन दो-दो समाज और क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा रुद्राक्ष वितरण का इंतजाम किया गया है।
People also ask
प्रश्न 01: प्रदीप मिश्रा जी का कुबेरेश्वर धाम मंदिर कहाँ पर हैं?
उत्तर: Kubereshwar Mahadev धाम मध्यप्रदेश राज्य, के सीहोर जिले में नगर से 10 किलोमीटर दूर Chitodiya Hema नामक जगह पर है. जिसकी Location आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं.
प्रश्न 02: कुबेरेश्वर धाम मंदिर में किसका मंदिर हैं?
उत्तर: कुबेरेश्वर मंदिर या धाम पर शंकर भगवान का मंदिर निर्माणाधीन हैं. अभी कार्य चल रहा हैं. अभी यहाँ पर भगवान की शिवलिंग या मूर्ति की स्थापना नहीं हुई हैं.
प्रश्न 03: कुबेरेश्वर मंदिर सीहोर की समिति का नाम क्या हैं?
उत्तर: प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में समिति का नाम श्री विट्ठलेश सेवा समिति हैं.
प्रश्न 04: Pradeep Mishra के कुबेरेश्वर धाम में कथा देखने के लिए कितने पैसे / रुपये देने पड़ते हैं?
उत्तर: पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में अगर कोई भी कथा होती है तो उसके लिए कोई भी किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती.
प्रश्न 05: Pradeep Mishra के कुबेरेश्वर धाम में रुकने की क्या व्यवस्था हैं?
उत्तर: अगर आप सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुकने की सोच रहे है तो आपको बता दे यहाँ अभी कार्य प्रगति में हैं इसीलिए यहाँ रुकने की व्यवस्था नहीं है पर समिति प्रांगण या कथा हॉल में रुकने के से श्रद्धालुओं को नहीं रोकता. और न ही इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि लेते है समिति की तरफ से ये सेवा बिलकुल फ्री हैं.
प्रश्न 06: प्रदीप मिश्रा जी के सीहोर महादेव मंदिर जाने में कितना खर्चा आता हैं?
उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर उस बात पर निर्भर करता है की आप किस स्थान से कुबेरेश्वर धाम जा रहे हैं. नीचे हमने कुछ उदाहारण दिए जिससे आपको कुछ अंदाजा हो सकता है की आपको कितने रुपये का खर्चा आ सकता है. नीचे दिए गए खर्चे बस और ट्रेन के हिसाब से अलग अलग हो सकते है. और नीचे दिया गया खर्चा सिर्फ जाने का है. अगर आना जाना जानना चाहते है तो नीचे दी गई राशि को दोगुना कर दीजिये.
- सीहोर से कुबेरेश्वर धाम – 20 रुपये (बस)
- होशंगाबाद से कुबेरेश्वर धाम – 180 रुपये (बस)
- भोपाल से कुबेरेश्वर धाम – 90 रुपये (बस)
- इंदौर से कुबेरेश्वर धाम – 220 रुपये (बस)
- जबलपुर से कुबेरेश्वर धाम – 550 रुपये (बस)
- ग्वालियर से कुबेरेश्वर धाम – 500 रुपये (बस)
- पटना से कुबेरेश्वर धाम – 700 रुपये (ट्रेन)
- लखनऊ से कुबेरेश्वर धाम – 650 रुपये (ट्रेन)
प्रश्न 07: पंडित प्रदीप मिश्रा सेवा समिति का Contact Number / Phone Number क्या है?
उत्तर: 7000712991 {इस नंबर की जानकारी हमने आस्था चैनल में दिखाई गई जानकारी के अनुसार है.}