Traffic Divert News: महाराणा प्रताप जयंती कल, लाल परेड के पास डायवर्ट रहेगा ट्राफिक रूट
Latest MP News: शहर में सोमवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर कई रूट परिवर्तित किए गए हैं। यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शहर में सोमवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर कई रूट परिवर्तित किए गए हैं। यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया है। सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर बाद तक यह प्लान जारी रहेगा।
अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर और रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णत: आवागमन बंद रहेगा।
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे। टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
नए शहर से नादरा बस स्टेशन, भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 06 की ओर जाने वाले वाहन चालक व्हीआईपी रोड, रॉयल मार्केट, भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें। नए शहर से भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 01की ओर जाने वाले वाहन चालक एमपी नगर, सुभाष नगर ओवरब्रिज ब्रिज, प्रभात चैराहा, आशोका गार्डन, 80 फिट रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें।
ALSO READ: प्रदेश की छह हजार अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, सीएम शिवराज करेंगे घोषणा
ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाले वाहन लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, गांधीपार्क होते हुए लाल परेड मैदान पार्किंग स्थल में पार्क किए जा सकेंगे।
ALSO READ: बिना किसी फॉर्म और आईडी प्रूफ के बदलेंगे 2000 के नोट
विदिशा, रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, पिपलानी,महात्मा गांधी चौराहा, केरियर कॉलेज, अन्ना नगर, बोर्ड ऑफिस व्यापमं, कोर्ट चौराहा होते हुए लालपरेड मैदान पार्किंग किए जाएंगे।
Also Read: जिनके पास नहीं हैं बैंक अकाउंट, वो कहां और कैसे बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट?
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन कॉलेज, व्यापमं, कोर्ट चौराहा होते हुए लालपरेड मैदान पार्किंग स्थल में पार्क किए जा सकेंगे।
Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: CM शिवराज ने 32 बुजुर्गों का पहला जत्था हवाई जहाज से किया रवाना