भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई

धार
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक ध्वज का सपना देखा था, केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही उनका सपना साकार होने को है, कश्मीर से धारा 370 हट चुका है। देश के एक तिहाई राज्यों में भाजपा की सरकार बन चुकी है। इसके लिए आज के दिन फिर से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का प्रण लिया गया है। देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। यह बात भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय ने भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।  
 
भाजपा जिला मीडिया संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर डॉ शरद विजयवर्गीय , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल,मंडल महामंत्री राजेश डाबी व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण से किया गया।

मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने कहा कि देशहित की विचारधारा को लेकर चलने वाले डॉ. मुखर्जी दूरदर्शी सोच के साथ कार्य करने वाले नेता थे। डॉ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण व अभिन्न अंग बनाना चाहते थे, क्योंकि उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा व अलग संविधान था लेकिन 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई।  आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा वरिष्ठ नेता डा शरद विजयवर्गीय सेनापति मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा,दीपक पवार ,आशीष गोयल, महामंत्री राजेश डाबी उपाध्यक्ष कैलाश पिपलोदिया कुंदन भूरिया ,विपुल चोपड़ा,अर्पित पटोदिया नगर मंत्री राजेंद्र राठौड़, मोहित तांतेड , प्रतिभा रूदले नगर कोषाध्यक्ष नमन रावल कार्यालय मंत्री गौरव जाट ,मनीष साधु ,राहुल परमार पार्षद हुकुम लश्करी मनीष प्रधान  कुशाभाऊ ठाकरे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष करण पटेल महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा शर्मा, डाली जाधव ,आरती कराले,कमलेश बिजवा, छगन परमार ,कुलदीप आर्य ,पर्वत सूर्यवंशी ,लक्ष्मण पटेल , हुजैफा शेफी, रवि देवासकर ,गौरव वैष्णव ,केशव अग्रवाल ,अनिल चौहान नगर मंडल पदाधिकारी मोर्चा के पदाधिकारी, भाजपा प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर सह कार्यालय मंत्री मनीष साधु ने किया व आभार मंडल महामंत्री राजेश डाबी ने माना।

Related Articles

Back to top button