मुख्यमंत्री डॉ. यादव वीर बाल दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार, 26 दिसंबर को भारत भवन में सुबह 11 बजे वीर बाल दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों की शहादत की स्मृति में प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस मनाया जाता है। भारत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कीर्तन जत्था द्वारा प्रस्तुति और साहबजादों  के बलिदान पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही तलवारबाजी का सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वीर बाल दिवस को व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है।

प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थानीय सहयोग से 'वीर बाल दिवस' को केन्द्र में रखते हुए पंजाबी साहित्य, पंजाबी बोली, पंजाबी गीत-संगीत आदि पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button