वन मंत्री रामनिवास रावत के नाम पर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बनी सहमति

भोपाल

मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी होंगे। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में वन मंत्री रामनिवास रावत के नाम पर सहमति बनी है। वहीं बुधनी विधानसभा पर पैनल बनेगा। बैठक में संभावित नामों पर चर्चा हुई । बैठक में कहा गया- पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार के कामों के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।

इसी तरह बुधनी में प्रत्याशी चयन का मामला संसदीय बोर्ड तक जा सकता है। यहां पर कई दावेदारों के नामों की चर्चा हुई है। अधिक दावेदार होने से प्रदेश चुनाव समिति ने नामों का पैनल भेजने का निर्णय लिया है। बता दें कि दोनों सीट पर उपचुनाव होना है। बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खाली हो गया है। इसी तरह विजयपुर विधानसीट कांग्रेस विधायक के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद रिक्त हो गया है। दोनों सीट पर आगामी दिनों में उपचुनाव होने है।

Related Articles

Back to top button