सायबर क्राईम ब्रांच धार एवं थाना तिरला पुलिस ने 20 दिन पूर्व तिरला फाटे पर मोटर सायकल चालक के साथ हुई लूट का किया पर्दाफाश
धार
पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिलें में अज्ञात आरोपियों द्वारा घटित चोरी, लूट व डकैती जैसे गंभीर प्रकरणों में अपराधियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राईम धार सुश्री निलेष्वरी डावर, समस्त सीएसपी/एसडीओपी महोदय, थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को आवष्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में कल दिनांक 07.09.2022 को सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि करीब 20 दिन पूर्व इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन रोड़ तिरला फाटे पर मोटर सायकल चालक के साथ हुई लूट थाना टांडा के कुख्यात ग्राम जामदा-भूतिया गैंग के बदमाशों द्वारा की गई थी तथा उसी लूट का एक बदमाश मनीष पिता सुरसिंह भूरिया लूट का मोबाइल बेचने के लिए मांगोद चैराहे के पास खडा है।
मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक भागचंद्र तंवर को सूचना से अवगत कराया। सायबर क्राईम ब्रांच धार टीम व थाना तिरला टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन रोड़, तिरला फाटे़ के पास से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के 01 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम मनीष पिता सुरसिंह भूरिया जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम भूतिया भूरियानाका फलिया थाना टांडा जिला धार बताया।
पुलिस टीम द्वारा मनीष की जामा तलाशी लेते टीम को मनीष की जेब से ब्लू कलर का सेमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल मिला, जिसका आईएमईआई नम्बर मिलान करते उक्त मोबाइल थाना तिरला में दिनांक 19.08.2022 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 247/22 धारा 392 भादवि में तिरला फाटे पर मोटर सायकल चालक के साथ हुई लूट का पाया गया। टीम द्वारा मौके पर मनीष से मोबाइल के संबंध में पूछताछ की तो मनीष घबराकर उक्त लूट के सबंध में ना-नकुर कर मोबाइल को स्वयं को किसी खेत से मिलने की मनगडत कहानी बताने लगा। टीम द्वारा हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर वह टूट गया एवं लूट की घटना अपने भूतिया गांव के रहने वाले दिनेश पिता इडा भूरिया व अनिल पिता वीरसिंह भूरिया के साथ मिलकर करना कबूल किया। थाना तिरला पुलिस द्वारा आरोपी मनीष के कब्जे से विधिवत रूप से लूट के सेमसंग एंड्राइड मोबाइल को मौके से जप्त कर आरोपी मनीष को थाना तिरला लाया गया, जिसे आज दिनांक 08.09.2022 को माननीय न्यायालय धार पेश किया जाकर माननीय न्यायालय से शेष आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं लूट की मोटर सायकल जप्त करने हेतु आरोपी मनीष का पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड मांगा गया।
माननीय न्यायालय धार से पुलिस रिमांड मिलने पर पुनः टीम द्वारा आरोपी मनीष से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि दिनेश भूरिया के कहने पर मैं, दिनेश व अनिल हम तीनो मोटर सायकल से तिरला आए थे। हमने मांगोद की ओर से आ रहे एक मोटर सायकल चालक को उसकी मोटर सायकल में पीछे से लात मारकर गिरा दिया। फिर हम तीनों ने उसे डरा-धमका कर उससे मोटर सायकल, मोबाइल व पर्स छीना था। हम वापस हमारे गांव भूतिया आ गए। लूट का हिस्सा करते समय पर्स को चेक करते उसमें कुल 7000/- रू. नगद मिले जिसे अनिल ने रखे, हिरो एच. एफ. डिलक्स मोटर सायकल को दिनेष ने रखी और मुझे अपने हिस्से में सेमसंग कंपनी का मोबाइल मिला। लूट की मोटर सायकल जप्त करने एवं आरोपी दिनेष व अनिल की धडपकड़ हेतु सायबर क्राईम टीम एवं थाना तिरला पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के घर जामदा-भूतिया क्षेत्र में दबिश दी, जो अपने घर नही मिले, परंतु आरोपी दिनेश के ग्राम भूतिया स्थित घर से पुलिस को एक एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल मिली, जिसका इंजन व चेचिस नम्बर मिलान करते अपराध सदर में लूटी गई मोटर सायकल पाई गई, जिसे भी थाना तिरला पुलिस द्वारा विधिवत रूप से जप्त किया गया है।
आरोपी मनीष को गिरफ्तार करने में सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, आर. प्रशांतसिंह चौहान, आर. संग्रामसिंह लोधी, आर. शुभम शुर्मा, आर. आदर्शसिंह रघुवंशी एवं थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक भागचंद्र तंवर, उनि मनोज पाटीदार, आर. महेन्द्र, आर. असद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी मनीष द्वारा कबूल लूट की वारदात का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-दिनांक 19.08.2022 को फरियादी पियुष पिता स्व. राजेन्द्र पाण्डे निवासी ग्राम सुसारी थाना कुक्षी ने थाना तिरला आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19.08.2022 को फरियादी अपनी हिरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल से कुक्षी से धार आ रहा था सुबह करीब 03ः45 बजे इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग तिरला फाटे के पास मोटर सायकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाषों ने पीछे से फरियादी की मोटर सायकल में लात मारकर फरियादी को गिरा दिया एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरियादी की मोटरसायकल, 01 मोबाइल व 7,000/- रू. लूट के भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात 03 आरोपियों के विरूद्ध थाना तिरला में अपराध क्रमांक 247/22 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।