इंदौर जोन की बैठक लेने पहुंचे डीजीपी सुधीर सक्सेना
इंदौर
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने आज इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण पुलिस रेंज की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पीड़ित को न्याय दिलाने में पुलिस को अहम भूमिका निभाते रहना होगी, अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए। सुबह उन्होंने सबसे पहले इंदौर कमिश्नरेट पुलिस की समीक्षा की, दोपहर में वे इंदौर ग्रामीण रेंज के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
डीजीपी बनने के बाद पहली बार समीक्षा करने के लिए इंदौर पहुंचे सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस कंट्रोल रूम में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इस साल इंदौर शहर में हुए सभी तरह के अपराधों की जानकारी ली, यहां की यातायात व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने जानकारी ली। साथ ही साबयर और महिला अपराधों की भी उन्होंने अफसरों से जानकारी ली। उन्हें यहां के कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने इंदौर में अपराधों से लेकर पुलिस के बेहतर कामकाज की डिटेल्स दी। डीजीपी ने कहा कि इंदौर की पहचान देश भर में सबसे स्वच्छ शहर की है। यहां की कानून व्यवस्था भी सबसे बेहतर हो ऐसे प्रयास होना चाहिए।
पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ ही पुलिस को अपने व्यवहार में भी संवेदनशीलता लानी होगी। उन्होंने पुलिस अफसरों को इंटेलिजेंस को और मजबूत करने के भी निर्देश दिए हैं। नगरीय पुलिस इंदौर की बैठक करने के बाद दोपहर में डीजीपी इंदौर ग्रमीण रेंज के आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे।