Dhar Factory Fire: 7 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, पाइप फैक्ट्री का हुआ लाखो का नुक्सान
Dhar Factory Fire: धार के पीथमपुर सेक्टर 3 के एक फैक्ट्री गोदाम में आग की भयंकर लपटे उठती दिखीं. आग मंगलवार सुबह 7.00 बजे के करीब लगी है, जिसे अभी तक बुझाया नहीं जा सका है.
Dhar Factory Fire: उज्जवल प्रदेश, धार. धार में सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में मंगलार 11 जनवरी को भीषण आग लगने की सूचना मिली है. आग के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं.
बताया जा रहा है कि आग औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित फैक्ट्री के गोदाम में लगी है. आग बुझाने के लिए पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं.
Also Read: फ्री, फ्री, फ्री अब रोजमर्रा का पूरा सामान मिलेगा मुफ्त
दूर से ही दिखीं धुएं की ऊंची लपटें – Dhar Factory Fire
आग की जो तस्वीर सामने आई हैं, उसमें दूर से ही धुएं की काली लपटें उठती दिख रही हैं. फिलहाल, कितना नुकसान हुआ है या कोई जनहानि हुई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकती है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद इसके कारणों का पता लगाया जाएगा और जिम्मेदारों से पूछताछ होगी.
बताया जा रहा है कि अभी तक 20 से ज्यादा टैंकर पानी का उपयोग हो चुका है, लेकिन आग पर काबू पाने में समय लग सकता है.
गोदाम में भारी मात्रा में रखे थे पाइप
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गोदाम में यह आग मंगलवार सुबह 7.00 बजे के करीब लगी है और उन्हें इसकी सूचना 7.00 बजे के आसपास मिली. इस फैक्ट्री में पाइप बनाए जाते हैं. गोदाम में भी बड़ी संख्या में पाइप रखे हुए थे. मौके पर तीनों थानों की फोर्स मौजूद है. आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के पास कोई संसाधन नहीं था, जिसकी वजह से ये आग बढ़ती चली गई.
Also Read: Hapur Toll Plaza पर पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए बुलडोजर ड्राइवर ने बूथों किया ध्वस्त
जानकारी के लिए बता दें तेज गर्मी के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों से भीषण आग लगने के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में बीते 10 दिन में आग के कई ऐसे केसेस सुनने को मिले हैं, जिनमें जनहानि भी हुई है. ज्यादातर जगहों पर आग शॉर्ट सर्किट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ज्यादा इस्तेमाल से उसके हीट होने की वजह से लगी है. ऐसे में ध्यान देना और सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है.