पुराने खजाने को जप्त करने में धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुराने मकान को तोड़ने पर मजदूरों को मिला पुरातात्विक महत्व का खजाना

जिसका बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपए मुल्य का एक किलो वजनी सोने की बहुमुल्य 86 गिन्निया मजदूरों से  की जप्त

एक लोहे जैसी धातु का मटमेले कलर का लोटा व पुरातात्विक गिन्नियों की किमत करीब एक करोड़ से अधिक

धार
धार नगर के चिटनिस चौक निवासी शिव नारायण राठौर के पुश्तैनी मकान को तोड़कर नव निर्माण के लिए मकान की नींव खोदी जा रही थी इस दौरान वहां पर खुदाई का काम कर रहे हैं  करीब  8 मजदूरों को पुराना खजाना हाथ में लगा जिसकी कीमत एक करोड़ों  बताई जा रही है जो पुरातात्विक महत्व का खजाना एक छोटी मटकी के अंदर मिला जैसे ही प्राचीन काल के सोने के सिक्के निकले जो  मजदूरों ने वही पर आपस में बांट लिये थे। उसके बाद फिर दोबारा खुदाई कार्य कर रहे थे तब फिर एक ओर एक लोहे जैसी धातु का मटमेले कलर का लोटा मिला जिसके अंदर भी गिन्नियां एवं टुटी हुई चेन के टुकड़े मिले जिसको मजदूर अपने साथ अपने गांव हिम्मतगढ लें ग्ए थे।  करीब एक किलो वजनी सोने के सिक्के एवं चेन के टुकड़े मिले जिसका बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपए एवं पुरातात्विक किमत 1 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।

ऐसे पकड़ाए मजदूर
दिनांक 26 एक 2022 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कितनी चोबदार में निर्माणाधीन मकान की नींव खुदाई के दौरान मजदूरों के पुरातत्व होते हुए दबे हुए खजाने मजदूरों द्वारा चोरी छिपे आपस में बांट कर बेचने के लिए धार में घूम रहे हैं उनकी सूचना के आधार पर सुरेश पिता रमेश जाति भीड़ उम्र 26 साल निवासी हिम्मतगढ़ चौहान पिता गंभीर सिंह जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी हिम्मतगढ़ वर्मा पिता रामा जाति भील उम्र 31 साल निवासी हिम्मतगढ़ चौहान पिता वित्तीय वीर उम्र 18 साल निवासी दिनेश पिता सिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी हिम्मतगढ़ मनीष भाटिया जाति भील उम्र 30 साल निवासी मगर धर्मेंद्र पिता राजाराम जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी हिम्मतगढ़ निवासी को इनके कब्जे से 86 प्राचीन काल की सोने की सोने की चेन वजन करीब 1 किलो वजनी जिसका बाजार मूल्य  एक करोड़ से ऊपर का हैं जप्त कर जांच में लिया है गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं जब सुदा पुरातात्विक महत्व की गिन्नियों के संबंध में सूचना पुरातात्विक विभाग को दे दी गई है एवं राजस्व विभाग को सूचना दी जा रही हैं। अभी ओर अनुसंधान जारी है प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह धुर्वे एवं थाना कोतवाली प्रभारी समीर पाटीदार के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका उक्त कार्य करने में रही है  थाना प्रभारी कोतवाली  धार समीर पाटीदार,उनि  अशोक लहरी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 142 अजय सिंह चौहान आर. 158 गौतम ,आरक्षक 858 मनीष आरक्षक 861 अरविंद, आरक्षक 461 रामनरेश का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button