धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता सोम्या विकल्स कम्पनी के अधिकृत महिंद्रा शोरुम पर हुये गबन किया खुलासा

49 लाख का गबन करने वाला मास्टर माईंड कैशियर पुलिस की गिरफ्त
धार

दिनांक 18.06.2022 को सोम्या विकल्स कम्पनी के जनरल मैनेजर अकाउण्टेंट दिनेश देहाडराय पिता विनायक निवासी सिलीकान सिटी इन्दौर नें लिखित शिकायत आवेदन दिया की कम्पनी के अधिकृत महिन्द्रा शोरुम धार में कैशियर एवं एजेंण्ट अश्विन गोस्वामी द्वारा दिनाकं 01.05.2022 से दिनांक 09.06.2022 तक की अवधि में शोरुम एवं वर्क शाप की न्यस्त की गयी राशि को अलग–अलग दिनांको में टुकड़ो -टुकड़ो में कम्पनी के विश्वास का अपराधिक हनन करते हुये कुल राशि – 49,09,933 रुपये का गबन कर दिनाकं 10.06.22 से नौकरी पर आना बंद एवं मोबाईल बंद कर फरार हो गया। उक्त घटना की गम्भीरता एवं गबन की रकम अधिक होने के कारण पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धार  देवेन्द्र पाटीदार द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस थाना कोतवाली धार द्वारा अपराध क्रमांक -480/2022 धारा 408,409 भादवि पजींबध्द कर विवेचना में लिया गया , उक्त अपराध में पताराशी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र धुर्वे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी श्री समीर पाटीदार के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं गबन की गयी राशि जप्त करने हेतु टीम का गठन किया गया ।

टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर दिनांक 28.06.2022 को फरार आरोपी अश्विन पिता दिनेश गोस्वामी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अवली तहसील अंजड़ जिला बड़वानी हाल मुकाम इन्द्रा कालोनी धार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जिसने पुलिस को बताया की सिंघाना तहसील मनावर के रहने वाले क्रिकेट के नामचीन सट्टोरियों –  राजदीप पिता जगदीश हम्मड़, सावन पिता हेमन्त राठौर एवं पारस पिता रतनलाल अग्रवाल नें आरोपीं कैशियर को उकसाकर दुषप्रेरित किया कि कम्पनी की राशि का गबन कर क्रिकेट का आनलाईन सट्टा खेलने में राशि तीन गुना कर आधा–आधा रखने का लालच देकर 1-2 बार उसे सट्टे में बड़ा मुनाफा देकर दुष्प्रेरित किया गया कि कम्पनी की अधिक से अधिक राशि को गबन कर उक्त आरोपीगणो के पास जमा करे, जिस कारणवश आरोपी कैशियर अशिवन उक्त तीनो के उकसावे में आकर दुष्प्रेरण के तहत  दिनांक 01.05.2022 से दिनांक 09.06.2022 की अवधि के मध्य उसे न्यस्त की गयी राशी 49,09,933/- रुपये को टुकड़ो टुकड़ो में गबन कर आरोपीगणो को देता रहा ।

दौरान ए विवेचना मुख्य आरोपी अश्विन द्वारा किये गये खुलासे के आधार पर दबिश देकर सिंघाना तहसील मनावर से  दो आरोपीगण राजदीप पिता जगदीश हम्मड उम्र 35 साल , सावन पिता हेमन्त राठौर उम्र 29 साल एवं धार शहर से पारस पिता रतनलाल अग्रवाल उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पुछताछ में खुलासा हुआ की इनके चौथे साथी प्रदीप पिता हेमाजी राठौर निवासी सिंघाना तहसील मनावर के साथ मिलकर षड़यंत्र पूर्वक दुष्प्रेरण कर मुख्य आरोपी अश्विन को महिन्द्रा शोरुम में कैशियर के पद पर रहते हुये गबन करने के लिये उकसाया गया तथा गबन से प्राप्त हुयी राशि में हिस्सेदारी कर आपस में बांट लिया गया, जिसे पुलिस द्वारा सूझ-बूझ से कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रदीप राठौर को भी गिरफ्तार कर सभी आरोपीयो से गबनशुदा राशि कुल – 48,18,000/- रुपयें को जप्त किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी   01- अश्विन पिता दिनेश गोस्वामी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम अवली तहसील अंजड़ जिला बड़वानी हाल मुकाम इन्द्रा कालोनी धार
02. राजदीप पिता जगदीश हम्मड़ उम्र 35 वर्ष निवासी सिंघाना तहसील मनावर जिला धार   
03. सावन पिता हेमन्त राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी सिंघाना तहसील मनावर जिला धार  
04. प्रदीप पिता हेमाजी राठौर उम्र 32 साल निवासी सिंघाना तहसील मनावर जिला धार   
05. पारस पिता रतनलाल अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी धानमण्डी चोराहा धार हाल मुकाम त्रिमुर्ति कालोनी धार

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी समीर पाटीदार, उ.नि. सौरभ शुक्ला, प्रधान.आर. योगेश शर्मा, आसिफ शेख, सुनिल यादव, आर. प्रदीप पाटील, अरविन्द चौहान, शुभम जादौन, शिव वास्के एवं सायबर सेल से आर प्रशांत सिहं चौहान का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button