नशे के खिलाफ धार पुलिस कर रही है लगातार की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान 23 प्रकरण पंजीबध्द किये गये

धार

शासन द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई थी  जिसमें मुख्यमंत्री  द्वारा नशे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से अवैध शराब के भंडारण, परिवहन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को क्रश करने के निर्देश दिए थे। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी इन निर्देशों के पालन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को आदेशित किया गया था। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगर पुलिस अधीक्षक ,एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में शाम से ही सभी नगर पुलिस अधीक्षक ,एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित थाना स्तर पर अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लगातार भ्रमण करते हुए सघन चेकिंग कर कर नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गयी जिसमे अवैध शराब पिने/ पिलाने वाले कुल 31 स्थानो पर पुलिस द्वारा चेकिंग की गयी, जिसमे विधि विरुध्द पाने पर आबकारी एक्ट के 23 प्रकरण दर्ज कर कुल 156.12 लीटर अवैध शराब, किमती 37,470 रुपयें जब्त की गयी । नशे के विरुध्द धार पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा  ।

Related Articles

Back to top button