Eid ul Fitr 2022: बोहरा समाज ने पढ़ी ईद की नमाज

इंदौर
Eid ul Fitr 2022: दाउदी बोहरा समाज ईदुल-फितर हर्षोल्लास से मना रहा है। कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद दो साल बाद अब फिर मीठी ईद का उल्लास शहर की 15 मस्जिदों-मरकजों में दिखाई दे रहा है। सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज खुतबा अता की गई।

मुस्लिम समाज की नजरे रविवार को आसमान को ताक रही थी लेकिन पूर्वानुमान के मुताबिक चांद नजर नहीं आया। इसके बाद शहरकाजी ने ईदुल-फितर (मीठी ईद) तीन मई मंगलवार को मनाने की घोषणा की। सोमवार को सब्र और इबादत के महीने रमजान का 30वां रोजा रखा जाएगा। ईद की मुख्य नमाज सदर बाजार ईदगाह पर सुबह 10 बजे होगी। दो साल बाद एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द्र का दृश्य नजर आएगा और शहरकाजी को बग्घी में ईद की नमाज लिए लाया जाएगा।

शहरकाजी डा. मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि 1443 हिजरी का चांद नजर नहीं आया। इसके चलते रमजान माह का 30वां रोजा दो मई सोमवार के दिन रखा जाएगा। इसके अगले दिन 3 मई को ईदुल-फितर मनाई जाएगी।रिजर्व फोर्स के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया ने बताया कि ईद की नमाज के लिए शहरकाजी को 50 वर्ष से चली आ रही परंपरानुसार उनके राजमोहल्ला स्थित निवास से लेकर सदर बाजार लाया जाएगा। पिछले दो वर्षों से महामारी के चलते यह परंपरा रूक गई थी लेकिन अब सब कुछ सामान्य है, इसलिए इस बार अधिक उत्साह के साथ यह परंपरा निभाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button