मानतुंगगिरी तीर्थ पर मनाया क्षमावाणी पर्व

धार
दिगंबर जैन मानतुंग गिरी तीर्थ पर क्षमावाणी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने बताया कि दिगंबर जैन मानतुंगगिरी तीर्थ पर पिछले दिवस 11 सितंबर को भगवान के अभिषेक के साथ शाम को क्षमावाणी पर्व  मनाया गया। इस दौरान समाज का स्नेह सम्मेलन भी संपन्न हुआ। तीर्थ पर ब्रह्मचारी मनोज भैया के सानिध्य में व  यहां विराजित मुनी सुव्रत महाराज जी के आशीर्वाद से सामूहिक रुप से भक्तामर पाठ किया गया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से एक दूसरे के गले मिलकर अपने से हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगी।

रात्रि में समाज द्वारा आयोजित व संस्था द्वारा कराए गए कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मानतुंन गिरी तीर्थ के पुजारी पंडित, शांतिनाथ दिगंबर जैन के मंदिर के पुजारी विमल चंद्र शास्त्री का सम्मान भी किया गया। संचालन संजय छाबड़ा ने किया। पुरस्कार वितरण करने में समाज अध्यक्ष सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व तीर्थ क्षेत्रों के प्रमुख उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मानतुंन गिरी तीर्थ के प्रबंध कमेटीअध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल, कागदीपुरा छोटा महावीर जी तीर्थ के विनय छाबड़ा,आहू पार्श्वनार्थ तीर्थ क्षेत्र के पवन गंगवाल , किशोर जैन आदि भी मंच पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button