मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की नए सिरे से शुरुआत

भोपाल
राज्य सरकार पचमढ़ी चिंतन शिविर में शिवराज कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के बाद गुरुवार से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की नए सिरे से शुरुआत कर रही है। इस योजना का शुभारंभ सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देने वाले हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि इस योजना का कार्यक्रम ऐसे किया जाए जो देश के लिए आदर्श बने। जहां कन्यादान योजना में विवाह कराए जाने हैं, उस नगर में कार्यक्रम स्थल के समीप विद्युत साज सजावट किए जाने और शासकीय व्यवस्था के साथ जनभागीदारी को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं। योजना में दिए जाने वाले चेक बेटियों के नाम पर ही दिए जाएंगे। आज नसरुल्लागंज में होने वाले सामूहिक विवाह में 461 बेटियों के हाथ पीले होंगे। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में भेंट स्वरूप दी जाने वाली सामग्री और वर-वधू पक्ष के ठहरने के इंतजाम के बारे में भी जानकारी अफसरों से ली है।

गौरतलब है कि कन्यादान योजना का यह कार्यक्रम दो साल बाद हो रहा है। कमलनाथ सरकार में हुए कुछ आयोजनों के बाद कोरोना के चलते कन्यादान योजना में विवाह रुके थे।

Related Articles

Back to top button