Gwalior News Live: जन आभार यात्रा के बाद लालटिपारा गौशाला पहुंचे CM मोहन यादव
Gwalior News Live: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने जन आभार यात्रा में रथ में सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त किया।
Gwalior News Live: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. जन अभार यात्रा में लोगाें का आभार व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव लाल टिपारा गौशाला पहुंच गए हैं। वे गौशाला का उद्घाटन करेंगे और यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं।
ऐतिहासिक नगरी एवं संगीतधानी ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुले वाहन पर सवार होकर जनता का आभार जताने निकले। आम जनता ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री डॉ यादव का कर किया आत्मीय अभिनंदन। मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,राज्य सरकार के मंत्री गण प्रद्युम्न सिंह तोमर व नारायण सिंह कुशवाह और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण भी भी खुले वाहन पर सवार होकर जनता का आभार जता रहे हैं।
गोला का मंदिर से शुरू हुई है जन आभार यात्रा – Gwalior News Live
प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन सिंह यादव ग्वालियर पहुंच गए हैं। उनका एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद रथ में सवार होकर वे लोगाें का अाभार व्यक्त करते हुए गोला का मंदिर क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे हैं। अभार व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री लाल टिपारा गौशाला में जाएंगे और वहां पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं। रथ यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हैं।
Also Read: कड़ कड़ाती ठंड की चपेट में प्रदेश, कोहरे के साथ बूंदाबांदी जारी
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव चार जनवरी गुरुवार को ग्वालियर आएंगे। मुख्यमंत्री विमान द्वारा दोपहर एक बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डा. यादव दोपहर लगभग एक बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से गोला का मंदिर चौराहा से जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद लाल टिपारा गोशाला के विकास कार्यों का उदघाटन करेंगे। इसके बाद मेला परिसर पहुंचकर ग्वालियर व्यापार मेला का उदघाटन करेंगे। शाम को चंद्रवदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। दूसरी बैठक विकास कार्यों की होगी। ग्वालियर शहर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। जल्दी में ही निबट गया था पिछला दौरा: मुख्य्मंत्री मोहन यादव इससे पहले गौरव दिवस कार्यक्रम में ग्वालियर आए थे, हालाकि यह दौरा कुछ ही मिनटों तक सिमट गया था।
गोला का मंदिर चौराहा से शुरू होगी जन आभार यात्रा
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जब मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आए तो जल्दबाजी में चले गए थे। इसलिए अब गुरुवार को उनके आगमन पर मेला शुभारंभ के बाद जनआभार यात्रा भी रखी गई है। संगठन के ग्वालियर पदाधिकारियों ने इसको लेकर मांग भी भेजी थी जिसके बाद यह यात्रा प्रस्तावित की गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित मंत्री,सांसदगण व विधायक मिलाकर 16 माननीय रहेंगे।
सबसे पहले सीएम एयरपोर्ट से गोला का मंदिर पहुंचेंगे जहां से जन आभार यात्रा शुरू होगी जोकि काल्पी ब्रिज तक होगी। यहां भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग सीएम का स्वागत करेंगे। यहां से सीएम लाल टिपारा गौशाला में लोकार्पण करेंगे। इसके बाद व्यापार मेला परिसर में पहुंच मेला शुभारंभ करेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद शाम को नीडम रोड स्थित राजस्व भवन में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की दो समीक्षा बैठक लेंगे। सीएम का स्वागत पर्यटन गमछा पहनाकर किया जाएगा। (Gwalior News Live CM)
Also Read: जानिए आज 04 जनवरी 2024 के Sariya Cement ka Price
यह रहेंगे मौजूद
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री मप्र नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद भिंड संध्या राय, सांसद गुना कृष्णपाल सिंह यादव, महापौर ग्वालियर शोभा सिकरवार, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, विधायक चंदेरी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, विधायक मुंगावली बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक करैरा रमेश खटीक, विधायक पिछोर प्रीतम लोधी, विधायक शिवपुरी देवेंद्र कुमार जैन, विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव।
समीक्षा बैठकें: आनलाइन जुड़ेंगी मुख्य सचिव व डीजी
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठकों में पहले मुख्य सचिव वीरा राणा और डीजी पुलिस का आगमन भी प्रस्तावित था, लेकिन गुरुवार शाम बदलाव हो गया। मुख्य सचिव और डीजी आनलाइन बैठक में जुड़ेंगी। इसके साथ ही कई विभागों अधिकारी भी शामिल होंगे।