Guna News : बीनागंज में सामूहिक दुराचार की पीड़ित के साथ न्याय करे सरकार
Guna News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, गुना. गुना के बीनागंज में सामूहिक दुराचार की पीड़ित से मध्यप्रदेश कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका किरार ने साथियों सहित गुना जिला चिकित्सालय पहुंचकर पीड़िता एवं परिजनो से मुलाकात कर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग एवं पीड़ित बच्ची को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही 5000000 के मुआवजा एवं एजुकेशन पूरी हो जाने पर शासकीय नौकरी की मांग मध्य प्रदेश सरकार से की l
पीड़ित के परिजनों से बात करने के उपरांत यह बात सामने आई कि आरोपियों को वहां के थाना प्रभारी का खुला संरक्षण प्राप्त था एक आरोपी वहां के टीआई का पर्सनल ड्राइवर था जो पहले भी इसी तरह के एक प्रकरण में जेल जा चुका है उसके बाद भी थाना प्रभारी द्वारा उसको पूरा संरक्षण दिया गया उसको शस्त्र लाइसेंस दिए गए और पीड़ित बच्ची के परिवार द्वारा पहले इस तरह की घटना की आशंका जताते हुए टीआई से f.i.r. करने की मांग की गई थी लेकिन वहां के टीआई द्वारा लापरवाही बरतते हुए पीड़ित के परिजनों की बात को अनसुना किया गया।
बच्ची के साथ इतनी जगाहन्य घटना घटित हो गई इसमें उस थाने के प्रभारी का भी बराबर का सहयोग आरोपियों को प्राप्त था मध्यप्रदेश कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ द्वारा मांग की गई कि थाना प्रभारी के ऊपर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे l ग्रामीण जनों से बात करने पर यह भी बात सामने आई कि प्रशासन द्वारा जो आरोपियों के घरों को तोड़ने की कार्यवाही की गई है वह मात्र औपचारिकता पूर्व थी आरोपियों को घरों को नहीं तोड़ा गया है बल्कि हल्की-फुल्की बाहर की दीवारों को तोड़कर औपचारिकता की गई है l
लगातार 3 दिन बाद भी अभी दो बार और आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि इसमें भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण संरक्षण भी उन आरोपियों को प्राप्त है और कहीं ना कहीं पुलिस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संरक्षण के कारण अभी भी २ आरोपी गिरफ्तारी से बाहर हैं l