गृह मंत्री डॉ. मिश्रा बोले – दतिया की चारों दिशाओं में विकास एवं निर्माण तेजी से हो रहा है
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के 317 आवासहीन एवं कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को आवास निर्माण के लिए 2.79 करोड़ की राशि हितग्राहियों को प्रदाय की।
उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिए आवास शहरी) में दतिया के 317 आवासहीन एवं कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को आवास निर्माण हेतु प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय किश्त के रूप में कुल 2 करोड़ 79 लाख की राशि हितग्राहियों को प्रदाय की। उन्होंने कहा कि दतिया की चारों दिशाओं में विकास एवं निर्माण कार्य तेजी से हो रहे है।
मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के आवास निर्माण हेतु ढाई लाख की सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे गरीब परिवार भी अपना पक्का आवास बनाकर समाज में सम्मान के साथ रह सके। उन्होंने हितग्राहियों से आह्वान किया कि वह राशि का सदुपयोग करें। राशि का उपयोग आवास निर्माण में ही करें।
जनता का दुख उनका दुख
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जनता की सेवा के लिये वह एवं उनका पूरा परिवार हमेशा खड़ा दिखेगा। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे पीछे एवं सबसे नीचे रहने वाले परिवारों का उत्थान करना उनकी पहली प्राथमिकता है।