भारत विकास परिषद् द्वारा दशहरा मिलन एवं शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया

धार
भारत विकास परिषद्  , धार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  दशहरा मिलन समारोह एवं शरद पूर्णिमा उत्सव का अपने सदस्यों एवं परिवार हेतु आयोजन किया  ! कार्यक्रम संयोजिका  श्रीमती  भाविका सुगंधी, श्रीमती रचना जैन एवं श्रीमती कल्पना जोशी द्वारा खेल एवं गरबे का संचालन किया गया  ! पहले मातृशक्ति हेतु चेयर रैस प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी महिलाओं द्वारा
प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया!  प्रतियोगिता में श्रीमती लक्ष्मी सेठी विजेता रही एवं श्रीमती कुसुम अग्रवाल उप विजेता रही! इसी प्रकार बच्चों केलिये भी चेयर रैस प्रतियोगिता  आयोजित की गई जिसमें विजेता कु. शांभवी  टांक एवं मा. अथर्व  उप विजेता  रहे     !   कपल गेम के पश्चात मातृशक्ति , बच्चों  एवं सभी सदस्य साथियों द्वारा  गरबा किया गया   ! कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग हेतु श्री योगेश अग्रवाल एवं श्री प्रयास गोधा को डाॅ. अशोक जैन, अनिल जैन, मुरलीधर बुटे एवं प्रकाश जोशी द्वारा सम्मान स्वरूप   टा्फी भेंट की गई  ! कार्यक्रम पश्चात सभी सदस्य परिवार द्वारा सहभोज का आनंद लिया  गया  ! कार्यक्रम में  मातृशक्ति, बच्चों एवं सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया  ! कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री भीष्म दुबे, प्रकाश जोशी, संजीव तिवारी, वीरेंद्र शर्मा, अरुण टांक, हरिहरदत्त शुक्ल, प्रमोद टोंग्या, प्रमोद सेठी, मुरलीधर बुटे एवं प्रेम रावल का विशेष सहयोग रहा  ! इस अवसर पर प्रवीण गोधा, विजय सिंह राठौर,प्रकाश तिलक, नंदन जोशी, राॅकी मक्कड़, नरेंद्र जैन, श्रेणिक गंगवाल  आदि परिषद्  सदस्य उपस्थित रहे  !

Related Articles

Back to top button