Dewas News : जिले में कार्य में लापरवाही पर दो ग्राम पंचायत सचिवों की किया निलंबित

राजेन्द्र श्रीवास, उज्जवल प्रदेश, कन्नौद/देवास.
Dewas News : कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत बरखेड़ा कायम जनपद पंचायत देवास के ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टोंकखुर्द द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत मुंडलादांगी जनपद पंचायत टोंकखुर्द के ग्राम पंचायत सचिव गोविंद सिंह राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि सीईओ जनपद पंचायत देवास ने प्रतिवेदित में बताया कि ग्राम पंचायत बरखेड़ा कायम के सचिव घनश्याम चौधरी द्वारा अपने पदीय कर्तव्य के प्रति निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम चौधरी का स्थानांतरण ग्राम पंचायत खतेड़िया में किए जाने के फलस्वरूप सीईओ जनपद पंचायत देवास द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को स्थानांतरण ग्राम पंचायत के लिए कार्यमुक्त किए जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत बरखेड़ा कायम का सचिवीय प्रभार ग्राम कार्यालयीन आदेश से ग्राम पंचायत बरखेड़ा कायम के ग्राम रोजगार सहायक नरेंद्र पंवार सौंपे जाने हेतु आदेशित किया गया। सीईओ जनपद पंचायत देवास द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना की जा रही है।

ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम चौधरी द्वारा ग्राम रोजगार सहायक को प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है। इनके इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायत सचिव का यह कार्य मप्र पंचायत सेवा आचरण नियम के विरूद्ध होकर स्वैच्छाचारिता तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टोंकखुर्द के प्रतिवेदन में बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिव मुंडलादांगी गोविंद सिंह राठौर द्वारा लगातार कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी तथा बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत परिवारों के आधार कार्ड अपडेट नहीं किए जाने तथा समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने, पंचायत कार्यों को समय सीमा में नहीं करने तथा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए वांछित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराए जाने सहित अन्य लापरवाही बरती जा रही है।

शासन योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जाने से उन्हें जारी किए गए पत्रों का उत्तर नही दिए जाने एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में निरंतर अनुपस्थित रहने के सीईओ जनपद पंचायत के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित किया गया। इनसे इस संबंध में जनपद पंचायत टोंकखुर्द द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया जिसका उत्तर इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।

Back to top button