Indore News: नशे में धुत लड़की जबरन घर में घुस उतारने लगी कपड़े, जानें क्या हैं मामला
Latest Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में संविद नगर में शनिवार रात एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती ने महिलाओं के साथ हाथापाई व बाइक सवारों से अभद्रता की।
Latest Indore News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में संविद नगर में शनिवार रात एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती ने महिलाओं के साथ हाथापाई व बाइक सवारों से अभद्रता की। जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगती तो वह मौके पर पहुंचे, लेकिन महिला बल नहीं होने से असहाय खड़े रहे। घटना रात करीब तीन बजे की है।
इस युवती ने जींस-टीशर्ट पहनी हुई थी और उसने सबसे पहले मूलचंद कौशल के घर दस्तक दी। दरवाजा खोलते ही जबरन अंदर घुसने लगी। इसके बाद विमला खरे के घर में घुस गई और उनके बेटे को पकड़ लिया।
सो गई पलंग पर
जब युवती को बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो वह वह पलंग पर सो गई। लोगों ने एक-दूसरे को कॉल कर महिलाओं को एकत्र किया। जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला, युवती ने समझाने वाली महिलाओं से मारपीट करना शुरू कर दी।
नहीं था कपड़ों का भी होश
नशे में धुत युवती को अपने कपड़ों का भी होश नहीं था। उसने जूते खोल दिए और कपड़े उतारने लगी। भाजपा नेता राजा कोठारी के मुताबिक तिलक नगर थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाया, लेकिन उन्होंने कहा कि महिला को नहीं पकड़ सकते। महिला बल नहीं होने से पुलिसकर्मी भी असहाय बने रहे।