Khategaon News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
ग्राम अमेली में अवैध सागवान की जब्ती के दौरान वन अमले पर हमला, आरोपियों के द्वारा सागवान लकड़ी जला दी गई
अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : वन परिक्षेत्र खातेगांव अंतर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम अमेली में जगदीश के खेत पर अवैध सागवान के चिरान होने की सूचना प्राप्त होने पर परिक्षेत्र सहायक चंदपुरा श्री महेश चंद्र वर्मा अपने वन स्टाफ के साथ मौके पर उपस्थित हुए , जगदीश , नवाब खा एवं उनके अन्य 2 साथी निवासी अमैली सागोन लकड़ी चिरान करते हुए पाए गए, जब्ती की कार्रवाई के दौरान लकड़ियों की माप ले रहे थे तभी तभी जगदीश निवासी अमेली वन स्टाफ के साथ अभद्रता के साथ गंदी गंदी गालियां देने लगे, और सब ने मिलकर जप्त सागोन लकड़ियों में आग लगा दी एवं वन स्टॉप पर हमला कर दिया, कुछ देर बाद आरोपी मौका पाकर भाग गए, खेत पर मौके पर रखी पानी से स्टाफ ने आग बुझाई, आरोपियों ने मौके पर रखी आधी से ज्यादा लकड़ी जला दी मौके पर प्राप्त लकड़ी नग 24, घन मीटर 0. 167 कीमत 9185रुपए एवम 2हाथ आरे, 1रंदा, 1वसूला कीमत 1हाथ कटर मशीन,1कीमत 10000(उन्नीस हजार एक सो पिच्चासी रुपए)की जब्ती की गई आरोपी के विरुद्ध 1 अपराध प्रकरण क्रमांक 487/ 1 दिनांक 7.12 .22 भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26,41 एवम जैव विविधता अधिनियम 2002 के तहत कायम किया गया, साथ ही आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना हरण गांव में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं कर्मचारियों पर झुमा झटके करने पर थाना हरण गांव में आवेदन देने पर *आईपीसी की धारा 353,294,427,94 के तहत अपराध क्रमांक 153/2022 कायम किया गया।
जब्ती की कार्यवाही परिक्षेत्र सहायक चंद्रपुरा श्री महेश चंद्र वर्मा,प्रशिक्षु वन क्षेत्र पाल तनय कुलश्रेष्ठ प्रभारी सबरेंज मचवास, साधुसिंह चौहान , संतोष मंडलोई, संतोष योगी, सत्यनारायण निनामा, सोहन परमार, शैलेंद्र सिंह चौहान , दिवाकर यादव समस्त वनरक्षक सुरक्षा श्रमिक संतोष गवली वाहन चालक सुनील आदि का विशेष योगदान रहा।