Khategaon News: खातेगांव नवागत तहसीलदार स्वाति तिवारी ने पदभार ग्रहण किया
राजस्व महकमे ने गुलदस्ता भेंट कर नवागत तहसीलदार का किया स्वागत
अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से पहचाने जाने वाली उदयनगर से तहसीलदार के पद से स्थानांतरित होकर आई स्वाति तिवारी ने खातेगांव तहसीलदार के पद पर गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है ।उन्होंने तहसीलदार राजेंद्र गुहाके स्थान पर पदभार ग्रहण किया है।वे 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनका राजस्व महकमे द्वारा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों से डोर टू डोर परिचय प्राप्त किया।
तहसीलदार स्वाति तिवारी ने आते ही राजस्व संबंधित मामले को प्रमुखता और गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना मुख्य उद्देश बताया ।मिडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंहे बताया कि खातेगांव तहसील में जितने भी राजस्व , डायवर्शन राजस्व न्यायालयिन से संबंधित मामले लंबित है और नक़ले संबंधीत मामले का निराकरण तुरंत किया जाएगा किसी भी प्रकार के मामले को पेंडिंग नहीं रखा जाएगा उन्होंने कहा की जनता का समस्या का निराकरण करना उनसे कम्युनिकेशन करके ही किया जा सकता है ,कोई व्यक्ति मेरे पास कार्यालय मे समस्या लेकर आएगा तो मैं उसकी तुरंत समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगा में उनसे बातचीत करके संतुष्ट पूर्ण जवाब दूंगा।
उल्लेखनीय है कि खातेगांव तहसील कार्यालय में महिला तहसीलदारों कि इससे पहले भी पोस्टिंग रही है जिसमें निधि चौकसे, राधा महंत ,श्रीमती अलका एक्का का कार्यकाल भी काफी प्रभावी रहा।