Khategaon News : महिला नसबंदी शिविर में 68 में से सिर्फ 35 के किए जा सके ऑपरेशन

खातेगांव सिविल अस्पताल में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : खातेगांव के सिविल अस्पताल मे बुधवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। नसबंदी कराने आने वाली महिलाओं की भीड़ उमड़ी, जिससे लगता है कि क्षेत्र की महिलाओं में नसबंदी कराने के प्रति जागरूकता बढ़ी है। नसबंदी कराने पहुंची 68 महिलाओं का पंजीयन किया गया। आयोजित कैंप में 35 महिलाओं के ऑपरेशन हुए जबकि नसबंदी के लिए आई शेष 31महिलाओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

सिविल अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद परमार के मुताबिक 68 महिलाओं के पंजीयन हुए जिसमें बुधवार को 35 ऑपरेशन इंदौर के डॉक्टर मोहन सोनी द्वारा किया गया। उधर नसबंदी शिविर में पहुंचे परिजन का आरोप था कि यदि ऑपरेशन कम करने थे तो सभी लोगों का पंजीयन कर उन्हें इंजेक्शन क्यों लगाए गए,इसी बात को लेकर कुछ देर तक अस्पताल में गहमागहमी का माहौल भी देखा गया। शिविर में केस लेकर पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की लेकिन कुछ समय बाद माहौल सामान्य हो गया।

Related Articles

Back to top button