Khategaon News : खातेगॉव मे पेंशनर्स संघ ने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल की
अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : पेंशनर संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पुरोहित उपाध्यक्ष सुंदर लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा म.प्र. पेंशनर्स की जायज माँगो की अनदेखी कर पेंशनर्स को पीड़ित किया जा रहा है। प्रदेश के पेंशनर्स ने वर्षो से न्यायोचित माँगो के सुलभ निराकरण हो ।
अनेको बार शासन प्रशासन को अनुनय विनय कर ज्ञापन में माँग पत्र सौंपा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सतर्क करने हेतु त्रैताकाल की भाँति पेंशनर्स द्वारा अंतिमवृद्धशास्त्र, भूख हड़ताल का निर्णय प्रदेश प्रातांध्यक्ष ओ. पी. बुधौलिया ने लिया एकदिवसीय भूखहड़ताल करने का आह्वान किया।
प्रदेश में आज समस्त तहसील / ब्लॉक ने एक साथ माँगो के समर्थन में भूख हड़ताल की। मा. मुख्यमंत्रीजी को प्रशासन के मार्फत ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में प्रमुख माँगे –
1) केन्द्र के समान मँहगाई राहत दी जाये, वर्तमान में केन्द्र की मँहगाई राहत 38 प्रतिशत है।
2) राज्य पुर्नगठन की धारा 49 (6) तुरंत समाप्त की जावें ।
3) पेंशन बीमा योजना एवं आयुष्मान योजना शीघ्र लागू की जावें ।
4) पेंशन नियमों में संशोधन किया जावें।
(5) पेंशनर्स को 50000 रु. उपदान राशि प्रदान की जावें।
भूख हड़ताल में शाखा खातेगॉव के समस्त पेंशनरों ने सहभागिता की। ज्ञापन वाचन शाखा अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम पुरोहित ने किया। ज्ञापन का प्रस्तुतीकरण शाखा उपाध्यक्ष सुंदरलाल यादव, हरनाथ पटेल, हबीब खाँ पठान, जगदीश सोनी, मिश्रीलाल बाथोले, कचरुलाल यादव, शिवदयाल यादव, रामदयाल रावड़िया, जगदीश जगथाप, प्रदीप रेगे, दुर्गाप्रसाद पुरोहित, ब्रजमोहन चौहान, डॉ. रामदीन टांडी, टी.एस. राजपूत, अरुण दुबे, ब्रजमोहन दुबे, विमल तिवारी, भागीरथ शर्मा, ओमप्रकाश पारीख,ओ.पी.मिश्रा, कचरुलाल तिवारी, कमला बाई, लखन बैरागी, दिनेश दुबे, गजराज यादव, जगदीश सॉवले, शब्बीर पठान, हरिप्रसाद बाकलीवाल, ओमप्रकाश मंडलोई, गुलाब सिंह पॅवार, कमल कुमार यादव,एन. आर. माली आदि द्वारा किया ।