Love Jihad In Dhar: शाहरुख से रोहित बन युवती से की दोस्ती फिर बनाया इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव

Love Jihad In Dhar: धार जिले के सादलपुर से लव जिहाद का एक प्रकरण सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से अपनी पहचान छुपाकर दोस्‍ती की और बाद में शादी का दबाव बनाया। उसने इस्‍लाम धर्म अपनाने का भी दबाव बनाया।

Love Jihad In Dhar: उज्जवल प्रदेश, केसूर/सादलपुर. धार जिले के सादलपुर से लव जिहाद का एक प्रकरण सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से अपनी पहचान छुपाकर दोस्‍ती की और बाद में शादी का दबाव बनाया। उसने इस्‍लाम धर्म अपनाने का भी दबाव बनाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती से दोस्ती करने के लिए शाहरुख पहले रोहित बना फिर उसने युवती को बताया मैं रोहित नहीं, शाहरुख हूं और इस्लाम धर्म अपनाकर मुझसे शादी कर लो। ऐसे में युवती डर गई और अपने घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। युवक से दूरी बनाने लगी। शाहरुख अक्सर उसकी दुकान पर आने लगा और शादी के लिए धमकाता रहा। उसने युवती के कुछ फोटो खींचे थे, जिसे एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा।

एक युवक ने सादलपुर निवासी एक युवती के साथ चौकी सवेरा निवासी शाहरुख नामक रोहित बनकर दोस्ती की। युवती के फोटो खींचकर उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। युवती को जब पता चला कि उक्त युवक मुस्लिम है, तो वह उससे दूरी बनाने लगी लेकिन शाहरुख आए दिन युवती को धमकाकर दबाव बनाता रहा।

Also Read: मार्नस लाबुशेन ने लपका हैरतअंगेज कैच, देखें वायरल वीडियो

जब युवती गुरुवार रात्रि को जुनैद के मेडिकल स्टोर पर कुछ दवाइयां लेने गईं तो वहां शाहरुख भी पहुंच गया। युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। इस पर युवती ने शोर मचाया तो आसपास के अनेक लोग इकट्ठा हो गए। मौका देखकर शाहरुख वहां से फरार हो गया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंच गए। मामले में पुलिस ने शाहरुख के साथ उसके साथी जुनैद निवासी केसूर को भी आरोपित बनाया है। जुनैद द्वारा भी जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

सादलपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि युवती सब्जी का ठेला लगती हैं। वहां पर सब्जी खरीदने के बहाने आरोपित युवक शाहरुख ने रोहित बनकर दोस्ती की। धीरे-धीरे वह इस्लाम आदि की बातें करने लगा। कहता था कि इस्लाम धर्म बहुत अच्छा है। पुलिस ने दोनों पर छेड़छाड़ सहित मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में दोनों ही आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

Also Read:Income Tax New Slab: 15 लाख तक की इनकम वालों की लगेगी लॉटरी, इतना भरना पड़ेगा टैक्स

पुलिस बल पहुंचा

हिंदू संगठनों के लोगों ने उक्त मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में घटित न हो। कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जमा हो गए थे। मामले को देखते हुए सादलपुर थाने पर आसपास का पुलिस बल व वज्र वाहन पहुंच गया था।

मुस्लिम महिलाओं को मिली हिजाब से निजात, संसद ने पारित किया विवादित कानून

Related Articles

Back to top button