MP Board 10th 12th Result Live: आज शाम 4 बजे आएगा रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम
MP Board Class 10th, 12th Result 2024: एमपी बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। इस बार 10वीं-12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी होगा।
MP Board Class 10th, 12th Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज एक साथ जारी होगा। दोनों कक्षा के करीब 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी इसे एमपी बोर्ड की वेबसाइट सहित अन्य वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड से 17 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। इन सभी का इंतजार आज हो जायेगा खत्म।
MP Board Results 2024 को ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना होगा।
- अब होम पर “5th, 8th, 10th, 12th result” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिस कक्षा का रिजल्ट चाहते हैं, वहां क्लिक करना होगा और मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
- अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव करें।
MP Board 10th 12th Result 2024: ऐसे करे रिजल्ट चेक
MP Board 10th, 12th का रिजल्ट mpbse.nic.in पर कर सकते है चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक
ALSO READ
- Upcoming Smartphones April 2024: इस हफ्ते Realme P1, Moto G64, Vivo T3x जैसे धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
- ICC Cricket World Cup 2027: साउथ अफ्रीका मेजबान, बदलेगा फॉर्मेट, जानें पूरी डिटेल्स
- Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें खासियत और कीमत
MP Board 10th Result: पिछले वर्ष का 10वीं का परिणाम
- विद्यार्थियों की संख्या – 7,27,044
- पास विद्यार्थियों की संख्या – 5,15,955
- प्रतिशत में परिणाम – 63.29
- पूरक विद्यार्थियों की संख्या – 82,335
- प्रथम श्रेणी – 3,39,441
- द्वितीय श्रेणी – 1,73,290
- तृतीय श्रेणी – 3,224
MP Board 12th Result: पिछले वर्ष 12वीं का परिणाम
- नियमित विद्यार्थियों की संख्या – 8,15,364
- पास विद्यार्थियों की संख्या – 4,01,366
- पास होने का प्रतिशत – 55.28
- पूरक विद्यार्थियों की संख्या – 1,12,872
- प्रथम श्रेणी – 2,79,257
- द्वितीय श्रेणी – 1,21,5,07
- तृतीय श्रेणी – 602
MPBSE Board 10th, 12th Result 2024: 10वीं-12वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट भी होगी जारी
MP Board High School Intermeidate Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के भोपाल स्थित सभागृह में शाम चार बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस संबंध में माशिम ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ ही आएगा और विद्यार्थियों की मेधा (मेरिट) सूची भी जारी की जाएगी। बता दें, इस वर्ष 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
MP Board 10th, 12th Result 2024: एमपीबीएसई मोबाइल एप और इन पोर्टल पर देख सकेंगे रिजल्ट
MPBSE Board 10th, 12th Result 2024 Time: परीक्षा परिणामwww.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर तथा आवेदन क्रमांक सबमिट कर रिजल्ट जान सकेंगे।
Viral Video: बेटे ने कर दी पापा की 10वीं की मार्कशीट वायरल, देखें वीडियो