पुलिस महानिरीक्षक गुप्ता ने धार जिले के 11 थानों को आई. एस. ओ. अवार्ड से सम्मानित कर मंदिर, फिजियोथैरेपी सेन्टर एवं लाॅन टेनिस ग्राउंड का विधिवत उद्घाटन किया
बहु चर्चित कारम डैम में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को भी किया सम्मानित
धार
पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर जोन राकेश गुप्ता ने जिले में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में निर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हॉल, पुलिस लाइन में शीतला माता मंदिर ,फिजियोथेरेपी सेंटर एवं लॉन टेनिस ग्राउंड का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण किया गया।इसके साथ ही जिले के 11 थानों को आई एस ओ प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया जिसमें यातायात,थाना अमझेरा,थाना डही,थाना गंधवानी,थाना नालछा,थाना राजोद,थाना तिरलाथाना सरदारपुर,थानाकोतवाली,थाना पीथमपुर,नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पीथमपुर शामिल रहे। इस दौरान बहुचर्चित कारम डैम के लिंकेज होने पर वहां अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में कलेक्टर पंकज जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार,सहायक सैनानी रचना भदौरिया 34 वी वाहिनी धार,नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे,रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी व जिले के समस्त उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।आभार अति. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।