पुलिस महानिरीक्षक श्री गुप्ता ने लायंस क्लब के तत्वावधान में छायादार एवं फलदार पौधों का किया रोपण

धार
लायंस क्लब धार एक्टिव कपल एवं लायंस क्लब धार मेन के संयुक्त तत्वावधान में 25 अगस्त 2022 को डीआरपी लाइन धार में छायादार व फलदार 150 पौधों को रोपित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय श्री राकेश गुप्ता जी पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ साधना सोडानी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पंकज जैन कलेक्टर ,श्री आदित्यप्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक ,विशिष्ट अतिथि रमेशचंद्र गुप्ता डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन पर्यावरण ,लायन जयप्रकाश त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ,लायन संतोष सोनी रीजन चेयरपर्सन ,लायन ओमप्रकाश सोलंकी झोन चेयर पर्सन, लायन उमेश चौधरी झोन चेयरपर्सन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन शैल त्रिपाठी एवं लायन विजयारानी सोलंकी ने किया। आईजी श्री गुप्ता ने लायंस क्लब द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की छायादार व फलदार पौधों की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सोडानी ने लायनवाद की जानकारी देते हुए सेवा और मैत्री के उद्देश्य का उल्लेख किया ।लायन रमेशचंद गुप्ता ने पूरे डिस्ट्रिक्ट में पौधारोपण विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में करने पर बल दिया ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में लायन रतन कुमार शर्मा इंदौर, लायन श्रवण त्रिपाठी ,लायन डॉ एम .आर .चौधरी, लायन प्रणय तिवारी,लायन मधुलता त्रिपाठी ,लायन सुनीता थांट्राहटे, लायन टी.सी. पटेल, लायन अशोक पाटीदार, लायन डॉक्टर रफीक शेख ,लायन योगेश शर्मा ,लायन भावना अग्निहोत्री ,लायन सुमेर पटेल, लायन तृप्ति सोलंकी ,लायन विनीता जोशी ,लायन प्रियंका मिश्रा ,लायन कविता लस्करी, लायन संजय खटोड ,लायन शारदा खटोड, लायन पुर्वा काले, लायन देवेंद्र चव्हाण ,लायन मीना अग्रवाल ,लायन हर्षित मिश्रा ,लायन रचना भट्ट लायन सुनील भट्ट आदि लायन साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button