Jabalpur Breaking News : कलेक्ट्रेट से गायब हुई Repubic Day Scam फाइल, 3 कर्मचारी निलंबित
Jabalpur Breaking News : 25 और 26 जनवरी 2023 को जबलपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज और गैरिसन मैदान सदर में हुए आयोजनों के भुगतान से जुड़ा हुआ है. 5 करोड़ रुपए की फाइल (Repubic Day Scam) में से नोट शीट ही गायब हो गई है. शुरुआती तौर पर जब यह मामला सामने आया तो अधिकारियों को आशंका हुई कि संभवत नोटशीट किसी अन्य विभाग की फाइल में चली गई होगी. लेकिन जब तलाशी ली गई तो साजिश की बू आने पर पूरे मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया.
Jabalpur Breaking News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. जबलपुर में 26 जनवरी 2023 को हुए गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े 5 करोड़ रुपए के दो इवेंट और उसके भुगतान का मसला सुर्खियां बना हुआ है. कलेक्टर कार्यालय से इस केस की फाइल में से नोट शीट गायब हो गई है. इससे विभाग में हड़कंप का माहौल है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए फाइल पुलिस विभाग में भेज दी गई है.
पूरा मामला 25 और 26 जनवरी 2023 को जबलपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज और गैरिसन मैदान सदर में हुए आयोजनों के भुगतान से जुड़ा हुआ है. 5 करोड़ रुपए की फाइल में से नोट शीट ही गायब हो गई है. शुरुआती तौर पर जब यह मामला सामने आया तो अधिकारियों को आशंका हुई कि संभवत नोटशीट किसी अन्य विभाग की फाइल में चली गई होगी. लेकिन जब तलाशी ली गई तो साजिश की बू आने पर पूरे मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया.
जांच कमेटी बैठी – Jabalpur Breaking News
मामला खुलने के बाद जांच कमेटी बना दी गयी. कमेटी ने कलेक्ट्रेट के कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक , एक बाबू और एक भृत्य को नोट शीट गायब होने के मामले में दोषी पाया है. उसके आधार पर कलेक्टर ने तीनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. मामले की शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई है.
कहां गुम हो गयी Repubic Day Scam फाइल
गणतंत्र दिवस और भारत पर्व के आयोजन का कार्यक्रम जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद यानी जेएटीसीसी ने कराया था. इवेंट कंपनी में मेसर्स एक्सिलेंस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को इसका जिम्मा सौंपा गया था. इस पूरे आयोजन के लिए कुल 5 करोड़ 25 लाख 8 हज़ार 687 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेजा गया था इस पर सरकार की ओर से अब तक 4 करोड़ 60 लाख 47 हज़ार रुपये दो किश्तों में मिल चुके थे. अंतिम 65 लाख 36 हज़ार 687 रुपए की मांग 18 अक्टूबर को की गई थी. नोट शीट में वेंडरों को भुगतान और समस्त जानकारी दर्ज थी जो अब गायब बताई जा रही है.