Jabalpur Breaking: एसपी ने क्राइम ब्रांच Team को लाइन अटैच कर किया ट्रांसफर, जानें वजह
Jabalpur Breaking: जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने क्राइम ब्रांच के 22 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इनमें एक एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। यह तबादला नियमित प्रशासनिक फेरबदल बताया गया है। हालांकि, इनमें कई अफसरों के खिलाफ जबरन वसूली और लंबित मामलों की शिकायतें भी सामने आई हैं।
Jabalpur Breaking: उज्जवल प्रदेश डेस्क, जबलपुर. अभूतपूर्व कदम उठाते हुए जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने मंगलवार रात को पूरी पुलिस फोर्स को क्राइम ब्रांच से लाइन में ट्रांसफर कर दिया। इस कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वहीं चारो ओर इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया है। इसे लेकर भी एसपी ने मीडिया से बात करते हुए पूरी तस्वीर स्पष्ट कर दी है। इतने बड़े ट्रांसफर के पीछे उन सभी पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी है।
इस कार्रवाई में जो अफसर शामिल हैं उनमें एक एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत कुल 22 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एसपी को इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। इसे नजर में रखते हुए ही यह कदम उठाया गया है।
Also Read – Jabalpur Breaking
- Breaking News: कड़ाके की ठंड का असर, भोपाल कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय
- जगतपुर जलाशय योजना : ग्रामीण विकास और खुशहाली का नया आयाम
- UPI खा गया ATM : नोटबंदी के बाद से UPI Transactions बना ऑलटाइम टेलर मशीन
एसपी उपाध्याय ने बताई वजह
एसपी उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मी चार साल से क्राइम ब्रांच में तैनात थे और यह फैसला एक नियमित प्रशासनिक फेरबदल है। हालांकि, अचानक आए इस आदेश से विभाग में चर्चाएं तेज हो गई हैं, खासकर उन अफसरों में जो लंबे समय से एक ही थाने में तैनात हैं या जिनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं।
कई अफसरों पर जबरन वसूली की शिकायतें
ट्रांसफर से पुलिस बल में हलचल मच गई है। सही वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है, जबकि अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कथित जबरन वसूली और लंबित मामलों की शिकायतें थीं। इस अफसरों में कई ने आम लोगों को भी सताया था जिसके बाद ही यह कदम उठाया गया है।