Bageshwar Dham: कथा वाचक Dhirendra Shastri आज जबलपुर पहुंचे, 27 को दिव्य दरबार

Dhirendra Shastri Katha: श्री बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Katha) का आज शनिवार को आगमन हुआ। वे 31 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। 27 मार्च को दिव्य दरबार भी लगेगा।

Dhirendra Shastri Katha in Jabalpur: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. जबलपुर में आज से 31 मार्च तक बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri Katha) श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। 27 मार्च को दिव्य दरबार भी लगेगा। कथा सुनने के लिए देश के कई राज्यों से 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में आ रहे इन लोगों के रुकने और खाने-पीने के इंतजाम आयोजकों ने कर रखे हैं।

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Katha

तीन डोम में 6 रो, शाम 4 से रात 8 बजे तक कथा

28 एकड़ में फैले मैदान में तीन बड़े डोम लगाए गए हैं। यहां एक साथ लाखों लोगों के बैठने की व्यवस्था है। 800×100 मीटर के तीन डोम में 6 रो बनाई गई हैं। हर रो में महिलाओं और पुरुषों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। सभी 6 रो में वॉलंटियर्स मौजूद रहेंगे। 2 हजार वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास की निगरानी के लिए 2 हजार CCTV कैमरे लगाए गए हैं। कथा सुनने और देखने के लिए तीनों ही डोम में 60 से ज्यादा बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई है। इस कार्यक्रम के आयोजक पनागर विधानसभा से भाजपा विधायक सुशील इंदू तिवारी हैं।

CM शिवराज, महाराष्ट्र और UP के मंत्री भी आएंगे !

कथा रोजाना शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी आ सकते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के आने की भी संभावना है। 27 मार्च को दिव्य दरबार रखा गया है। 28 मार्च को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्तों को भभूति वितरित करेंगे। देश के कई राज्यों से आने वाले लाखों भक्तों के लिए 17 एकड़ में भोजन शाला बनाई गई है। एक बार में 25000 लोग एक साथ खाना खा सकेंगे। भोजन रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक होगा।

डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात, 50 से अधिक अफसरों की नजर

पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार की रात जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे सहित कई पुलिस अधिकारी कथास्थल पहुंचे। पूरे कार्यक्रम स्थल और आसपास के पार्किंग स्थल और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया।

31 मार्च तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

25 मार्च से 31 मार्च तक पनागर में हो वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। जबलपुर से सिहोरा जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियों को महाराजपुर से बायपास होते हुए कटनी रोड तरफ भेजा जाएगा। सिहोरा से जबलपुर तरफ आने वाले भारी वाहन और बसों को बायपास से निकाला जाएगा। भारी वाहनों को आगामी 31 मार्च तक महाराजपुर से लेकर कुशनेर रोड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। आयोजक मंडल ने कथास्थल के आसपास 16 स्थानों में टू-व्हीलर और कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर रखी है।

100 से ज्यादा डॉक्टर, अस्थायी मोबाइल टावर भी खड़े किए

कथास्थल पर अगर किसी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ती है तो पास 100 से अधिक डॉक्टर तैनात किए गए हैं। 24 घंटे मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर और अस्थायी अस्पताल कैंप भी कथास्थल के पास बनाए गए हैं। जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक, पनागर स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती होगी। कथास्थल के पास अस्थायी रूप से मोबाइल टावर भी खड़े किए हैं। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और 108 भी तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button