Jabalpur News: कटंगी में मिले 50 गोवंश के कंकाल-अवशेष, देखें वीडियो

Latest Jabalpur News: जबलपुर जिले के कटंगी में पहाड़ पर 50 से ज्यादा गोवंश के सिर, कंकाल और अवशेष मिले हैं। सूत्रों से मिली के अनुसार हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गोवंश के अवशेषों को इकट्ठा किया।

Latest Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. जबलपुर जिले के कटंगी में पहाड़ पर 50 से ज्यादा गोवंश के सिर, कंकाल और अवशेष मिले हैं। सूत्रों से मिली के अनुसार हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गोवंश के अवशेषों को इकट्ठा किया। कटंगी थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई।

इससे पहले जबलपुर के कटंगी क्षेत्र में 23 जून को एक गोवंश का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि बुधवार को एक बार फिर 50 से ज्यादा गोवंश के कटे हुए सिर और अंग पड़े मिले।

गोवंश के अवशेष सबसे पहले चरवाहे ने देखे

स्थानीय चरवाहा बुधवार दोपहर अपनी गायों को लेकर कटंगी क्षेत्र से लगे पहाड़ पर गया था। यहां उसने बड़ी संख्या में गोवंश के सिर और शरीर के अवशेष पड़े हुए देखे। उसने इसकी जानकारी बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष रघुराज यादव को दी।

जानकारी लगते ही बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहाड़ पर पहुंचे और अवशेषों को इकट्ठा किया। कुछ गोवंश के सिर तो ऐसे थे, जो एक-दो दिन पुराने लग रहे थे। इनका वेटरनरी कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इधर, बजरंग दल के कई कार्यकर्ता जबलपुर से कटंगी पहुंच गए।

पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम बताए हिंदू संगठन ने

बजरंग दल के विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर का कहना है कि अभी तक 30 गोवंश के सिर को इकट्ठा किया गया है, जबकि कुछ को पीएम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कटंगी में रहने वाले कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस इसके आधार पर जांच कर रही है।

एएसपी बोले- कुछ शव एक-दो दिन पुराने हैं

मामले की जांच करने एएसपी सूर्यकांत शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एएसपी का कहना है कि कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: यूनिक स्टीयरिंग व्हील के साथ लॉन्च हुई Bugatti Tourbillon, जाने क्या है फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर गोवंश के अवशेष मिले हैं, वहां लकड़ी के कुछ गुटके भी मिले हैं। संभवतः उन पर रखकर ही गोवंश का वध किया गया है। एएसपी ने बताया कि कुछ गोवंश के शव 20 से 25 दिन पुराने हैं जबकि कुछ एक से दो दिन पुराने हैं।

रविवार को भी मिला था गोवंश का शव

रविवार को भी कटंगी थाने से चंद कदम की दूर पर महोला गांव के पास एक बंद बोरी में बछड़े का कटा हुआ सिर मिला था, इसके साथ ही कुछ अवशेष भी थे। पुलिस ने मामले की जांच की और पीएम करवाया तो पता चला कि बंद बोरी में जानवर का सिर 3-4 दिन पुराना है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

Also Read: Bank Holiday in July 2024: जुलाई में छुट्टियों की भरमार, देखें आपके शहर में कब बंद रहेंगे बैंक

पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि कटंगी के ही 5 लोगों ने मिलकर यह काम किया था। कटंगी थाना पुलिस ने इस मामले में नजीर खान, आदिल खान, अब्दुल रहीम, सरफराज कंजा और जहीर मंसूरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि बछड़े का वध करने के बाद उन्होंने सिर को खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

महिला पायलट उड़ा रही थी विमान ओर अचानक उड़ गई छत, देखें वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button