MP News: चीफ जस्टिस ने दिलाई मप्र हाईकोर्ट के 7 जजों को शपथ
Latest MP News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में आज सोमवार को 7 नए न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में आज सोमवार को 7 नए न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। नए न्यायाधीशों को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने शपथ दिलाई।
7 नए न्यायाधीशों के आने के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो गई है। आबादी के अनुसार हाईकोर्ट में जजों के 53 पद हैं, और इनमें से 18 पद अभी भी खाली हैं। 1 मई को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस रुपेश चंद्र वाष्णेय, अनुराधा शुक्ला, अचल पालीवाल, प्रेम नारायण सिंह, अवनीद्र कुमार सिंह, संजीव सुधाकर कलगांवकर, और जस्टिस हिरदेश ने शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जिला अदालत के इन 7 जजों को हाईकोर्ट जज के रूप में पदोन्नत किया है। इन सभी न्यायाधीशों को जिला अदालतों का लंबा अनुभव है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि नए न्यायाधीशों के आने के बाद हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों पर जल्द निपटारा हो सकेगा।
एमपी हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, जिसमें से वर्तमान में चीफ जस्टिस को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं। आज हाई कोर्ट में 7 नए जजों को शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हाई कोर्ट जस्टिस भी शामिल हुए।
नये जजों को मिलाकर संख्या 37 हुई
राष्ट्रपति से सातों जजों के नामों की मंजूरी मिलने के बाद विधि एवं न्यायिक विभाग ने हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में नये जजों की संख्या को मिलाकर अब जजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। आज जिन सात जजों ने शपथ ली है उनके नाम हैं रुपेश चंद्र वशर्ने, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगावंकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हृदेश और अरविंद कुमार सिंह हैं।
इसी साल 6 जजों का रिटायरमेंट
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या इतनी नहीं बनी रहेगी और इसी साल 6 न्यायाधीशों का रिटायरमेंट भी तय है। इसलिए हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया लगातार चलती रहे तो जनता को ज्यादा राहत मिलेगी।