Madhavi Raje Scindia: नेपाल, प्रयागराज और उज्जैन भेजे जाएंगे Jyotiraditya Scindia की मां माधवी राजे के अस्थि कलश
Madhavi Raje Scindia: ग्वालियर के शाही परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर का गुरुवार शाम मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अंतिम संस्कार किया गया था. 76 वर्षीय माधवी राजे का बुधवार सुबह दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था और उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को एक विशेष विमान से राष्ट्रीय राजधानी से ग्वालियर लाया गया था.
Madhavi Raje Scindia: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. BJP नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को अपनी मां माधवी राजे सिंधिया की अस्थि संचय करने के लिए छत्री परिसर पहुंचे. सिंधिया परिवार के करीबी बाल खांडे ने बताया कि राजमाता की अस्थियां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहबाद), पड़ोसी मुल्क नेपाल समेत उज्जैन भेजी जाएंगी. इससे पहले 9 दिन तक ग्वालियर के ही माधव बाग में अस्थि कलश रखे जाएंगे.
राजपुरोहित चंद्रकांत शिंदे के मुताबिक, राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के बाद शुक्रवार को उनका अस्थि संचय किया गया.सिंधिया परिवार के राजपुरोहितों ने राजसी परंपरा के तहत विधि-विधान से पूजन कराया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधि विधान से पूजन करने के बाद अपनी माता की अस्थियां एकत्रित कीं.
Also Read – Madhavi Raje Scindia
- Swati Maliwal Video: CM के घर ‘पिटाई’ के बाद 6 दिन बाद भी नहीं चल पा रहीं राज्यसभा सांसद
- Viral Video: ऑरेंज आइसक्रीम बनाने का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो
- Ajab Gajab: हिंदी के पेपर में पूछा- बहुवचन किसे कहते हैं? जवाब सुन हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग
तीन कलशों में इन अस्थियों को रखा गया. यह सभी कलश राजसी परंपरा के तहत माधव बाग में 9 दिनों तक पेड़ पर बांधे जाएंगे. दसवें दिन इन कलशों को उज्जैन, इलाहाबाद और महाराष्ट्र के सतारा जिले स्थित कान्हेरखेड़ गांव रवाना किया जाएगा. जहां राजसी परम्परा के तहत अस्थि विसर्जन किया जाएगा.
ग्वालियर के पूर्व शाही परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर का गुरुवार शाम मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अंतिम संस्कार किया गया था. 76 वर्षीय माधवी राजे का बुधवार सुबह दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था और उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को एक विशेष विमान से राष्ट्रीय राजधानी से ग्वालियर लाया गया था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्य के मंत्री प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ‘अम्मा महाराज की छत्री’ में माधवी राजे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.