Khandwa News : मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने SP खंडवा से 15 दिन में मांगा जवाब
Khandwa News : 4 साल की आदिवासी बच्ची से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खण्डवा से 15 दिन में जवाब मांगा है।
Khandwa News : उज्जवल प्रदेश, खंडवा. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी ने चार साल की आदिवासी बच्ची से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जवाब मांगा है। खण्डवा जिला मुख्यालय से सटे जसवाडी के पास एक गांव में घर में सो रही चार साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है।
दो दरिन्दो ने बच्ची का अपहरण किया, फिर दुराचार कर उसकी हत्या करने के इरादे से गला दबा दिया और उसे मरा हुआ समझकर दूर झाड़ियों में फेंक गये। पुलिस के मुताबिक दो में से एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, दूसरे की तलाश जारी है। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खण्डवा से 15 दिन में जवाब मांगा है।