Khandwa News : खंडवा में हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग को किया खंडित,आरोपी हिरासत में
Khandwa News : खंडवा के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का मामला रामनगर स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां हनुमान जी और शिवलिंग को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया।
Khandwa News : उज्जवल प्रदेश, खंडवा. खंडवा के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मामला रामनगर स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां हनुमान मंदिर में हनुमान जी और शिवलिंग को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। लोग आज सुबह दर्शन करने पहुंचे, तब घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस ने एक सेवादार को हिरासत में लिया। जो कि नशे की हालात में मिला है। वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। हिंदू संगठन बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर मूर्तियों के खंडित फोटो वायरल कर दिए थे। रामनगर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष नावड़े ने बताया कि पुलिस मौके पर है। जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।