Khirkiya News : ग्राम सारंगपुर में कन्या विवाह हेतु दान दी 32 हजार की सहयोग राशि
Khirkiya News : महाराणा सेना के प्रदेश अध्यक्ष बंटी सिंह राजपूत भोपाल, भाजपा सह कार्यालय मंत्री उमाशंकर राजपूत भोपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष महाराणा सेना घनश्याम सिंह सावनेर और महाराणा सेना की पूरी टीम ग्राम सारंगपुर में महाराणा सेना के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News In Hindi : महाराणा सेना के प्रदेश अध्यक्ष बंटी सिंह राजपूत भोपाल, भाजपा सह कार्यालय मंत्री उमाशंकर राजपूत भोपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष महाराणा सेना घनश्याम सिंह सावनेर और महाराणा सेना की पूरी टीम ग्राम सारंगपुर में महाराणा सेना के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
इसमें महाराणा सेना के नेतृत्व में ग्राम में निवास करने वाली निर्धन कन्या के विवाह हेतु भागवत सिंह हाडा के द्वारा 21 हजार एवं सुरेश सिंह वासले के द्वारा 11 हजार की सहयोग राशि निर्धन कन्या के पिता विष्णु सिंह सावनेर के हाथों में नगद राशि दी गई। महाराणा सेना के नेतृत्व में निर्धन कन्या के विवाह हेतु दी जाने वाली राशि की एक अनोखी पहल ग्रामीणों के द्वारा की गई है।
निर्धन परिवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज ने इस तरह की पहल का स्वागत कर धन्यवाद दिया है। साथ ही उपस्थित सभी लोगो के द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान महाराणा सेना के जिला उपाध्यक्ष भाई मनोज सिंह मौर्य, गोलू हाडा, राजू राठौड़, भगवान सिंह वासले, भूपेंद्र राठौड़, मुकेश तोमर, संतोष सावनेर, यशवंत, मुकेश लोहाना, अनिल राजपूत भोपाल, दीपक राजपूत सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।